देश – मोमोज खाने वाले हो जाएं सावधान, महिला की हालत बिगड़ने के बाद मौत और कई गंभीर #INA
मोमोज खाना आजकल ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन जी को ललचान वाले यह मोमोज हैदराबाद में कैसे जानलेवा साबित हो गए जान लें इस रिपोर्ट में… शहर कोई भी हो बाजार कोई भी हो हर जगह गरमागरम मोमोज के स्टॉल जरूर दिख जाते हैं. मोमोज और चटपटा सॉस देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक मोमोज पूरे देश में लोगों की पसंदीदा डिश रही है. खास तौर पर युवा और बच्चे मोमोज को काफी पसंद करते हैं और मौका मिलते ही चटकारे लेकर जमकर खाते हैं. मोमोज की कई वैराइटीज इन दिनों ठेलो से लेकर फाइव स्टार होटल्स तक में मिलती हैं. अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से लोग इनका जायका लेते हैं. मोमोज को लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन सेहत पर पड़ने वाले इनके असर को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. इस बार मोमोज हैदराबाद में मुसीबत का सबब बना है.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः DA के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा ऐलान- कर्मचारियों को दिया नायाब गिफ्ट
मोमोज खाने से महिला की मौत
यहां बंजारा हिल्स में एक फूड स्टॉल पर मोमोज खाने से रेशमा नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि 50 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि लोगों ने 25 अक्टूबर को एक स्ट्रीट बेंडर से मोमोज खाए थे. इसके तुरंत बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सबसे ज्यादा दिक्कत रेशमा बेगम और उनकी दो बेटियों को हुई. तीनों को उल्टी दस्त और पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रेशमा ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. मोमोस खाने से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिजनों ने बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आसपास के इलाकों के कई और लोगों को भी इसी तरह की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामला बढ़ने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बंजारा हिल्स पुलिस के साथ मिलकर खैरताबाद के चिंतल बस्ती से स्ट्रीट बैडर को ढूंढ निकाला. जांच के दौरान पता चला कि मोमोज स्टॉल एफएसएसएआई लाइसेंस के बिना चल रहा था और मोमोज बनाते वक्त हाइजीन का ध्यान भी नहीं रखा गया था.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
मोमोज के नमूने को लेकर लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया
फिलहाल मोमोज के नमूने को लेकर लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके से मोमोज को लेकर हड़कम मच गया. लोग मोमोज खाने से कतराते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या मोमोज खाना सेहत के लिए खतरनाक है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक चाहे नामी होटल हो या छोटी दुकान मोमोज में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इंग्रेडिएंट्स सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.