देश – वाइवा में हुए फेल, नहीं बता पाए टीचर का नाम, जानिए कैसे इंजीनियरिंग करते-करते बन गए एक्टर #INA
बॉलीवुड के हैंडसम हंक आज अपनी लाइफ के 34वें पड़ाव पर पहुंच गए हैं. एक्टर ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. एक्टर डॉक्टरों के परिवार से आते हैं इसलिए उनके पैदा होने पर भी परिवार को यही उम्मीद थी कि वह परिवार के अगले डॉक्टर बनेंगे, लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और इन दिनों रूह बाबा के नाम से जाने वाले कार्तिक आर्यन की. एक्टर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.
परिवार वालें सोचते थे डॉक्टर बनेगा
एक्टर का जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर मध्य प्रदेश में हुआ था. जहां उनका असली नाम कार्तिक तिवारी था. नके पिता मनीष तिवारी बाल रोग विशेषज्ञ और मां माला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी भी डॉक्टर हैं. ऐसे में कार्तिक के मम्मी-पापा को लगा कि उनका बेटा भी इस देश का अगला डॉक्टर ही होगा. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया.
वाइवा में हुए फेल
कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने मम्मी-पापा को भी नहीं बताया था कि वे एक्टर बनना चाहते हैं. दरअसल कार्तिक अपने घरवालों से झूठ बोलेकर ऑडिशन दिया करते थे. इतना ही नहीं कार्तिक कभी कॉलेज नहीं जाते थे और उन्होंने कहा था कि ‘मैं इतने ऑडिशन देता था कि स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स तक सभी को पता था कि कॉलेज से मेरा कोई वास्ता नहीं है’. कार्तिक ने बताया कि एक बार वे वाइवा एग्जाम छोड़कर ऑडिशन देने गए थे. जब वे वापस आए तो उन्होंने टीचर से रिक्वेस्ट की कि वे उनका वाइवा ले लें. जिस पर टीचर ने कहा कि वे उन्हें पास भी कर देंगी अगर वे उनका सिर्फ नाम बता दें. कार्तिक टीचर का नाम नहीं बता पाए और वाइवा में फेल हो गए.
इतने साल किया स्ट्रगल
एक्टर ने अपनी पहली फिल्म के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा, “फर्स्ट फिल्म का स्ट्रगल मेरा ये था कि दो तीन साल तो मुझे लग ही गए थे. मैं ऑडिशन फेसबुक पर ढूंढता था. ऑडिशन हो रहे थे, लेकिन कभी भी सही फिल्म का ऑडिशन नहीं मिलता था, दो ढाई साल इसी में लग गए. इस तरह मुझे प्यार का पंचनामा का पता चला. मैंने अपने दोस्तों के साथ एक अपनी फोटो भेजी और लिखा- मैं वही हूं जिसकी आपकी तलाश है. 6 महीने तक ऑडिशन चला और फाइनली ‘प्यार का पंचनामा’ हुआ”.
पहली फिल्म के बाद की डिग्री पूरी
2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज हुई थी. इसी फिल्म की अगली सीरिज में भी कार्तिक ने काम किया. लेकिन पहली फिल्म मिलने की जानकारी जब कार्तिक ने अपने घर में दी, तो भी उनकी मां ने उन्हें डिग्री पूरी करने की सलाह दी. कार्तिक ने पहली फिल्म मिलने के बाद भी इंजीनियरिंग की अपनी डिग्री पूरी की.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.