देश – Amazon Sale Offers: ₹799 में मिल रहा Boat Airdopes, लिमिटेड टाइम ऑफर, 85% तक के डिस्काउंट पर जल्दी करें ऑर्डर #INA

Amazon Sale Offers: एयरपॉड्स खरीदने वालों के लिए आ गई है सबसे बड़ी खबर. जी हां, साल के अंत में म्यूजिक लवर्स को एक ऐसा मौका मिला है जिसे जानकर आप जमीन से कई फुट ऊपर उछल पड़ेंगे. अगर आपको बोट का ईयरबड्स, हेडफोन, ईयरफोन पसंद है और अब आप एक अच्छा-सा एयरपॉड्स लेने की सोच रहे हैं, तो इसे सेल में बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं. वैसे तो एयरपॉड्स थोड़े महंगे दाम में मिलते हैं. लेकिन Amazon Top Deals में हजारों में मिलने वाले एयर पॉड्स अब 700-800 रुपये की कीमत में मिल रहे हैं. इन एयरपॉड्स को आप एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन सिस्टम के साथ भीड़ वाले इलाके में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको बाहरी शोर बिल्कुल भी सुनाई नहीं पड़ेगा. 

तो आइए जानते हैं कि सेल में इन एयरपॉडस् को आप सस्ते दाम में कैसे ऑर्डर कर पाएंगे. दरअसल अमेजन सेल अपने लिमिटेड टाइम डील ऑफर में बोट  के एयरपॉड्स पर 85% तक की धमाकेदार छूट दे रहा है. इससे आप 6,490 रुपये के एयरपॉड्स् को भी मात्र 999 रुपये में अपना बना सकेंगे. वहीं, अगर आप HDFC बैंक कार्ड से इन एयरपॉड्स की खरीदारी करते हैं, तो आपको एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा. अगर कोई एयरपॉड्स आपको अपने बजट से बाहर मालूम पड़ता है, तो Amazon Sale 2024 में आप उन्हें किश्त पर ऑर्डर कर सकते हैं. सेल में ये एयरपॉड्स आपको ओरिजनल प्राइस से बहुत कम दाम में मिलेंगे. बजट फ्रेंडली दाम में नया एयरपॉड्स लेने के लिए यह शानदार मौका है.

कैजुअल यूज के लिए ये Best Lenovo Tablets In India हैं बेस्ट ऑप्शन

Amazon Sale Offers दे रहा ऐसी डील की पॉकेट मनी से ही ऑर्डर हो जाएगा बोट एयरपॉड्स

ऑफिस जाते वक्त या फिर खाली टाइम में हम सब सोचते हैं कि काश हमारे पास एक अच्छा सा एयरपॉड्स होता है, जिससे पर हम हैंड्स फ्री तरीके से गाने सुन सकते या फिर फोन कॉल पर किसी से बात कर सकते. आपके इसी विचार को पूरा करने के लिए बोट कंपनी ने स्मार्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ शानदार डिजाइन का एयरपॉड्स बनाया है, जिसे आप वन टच से कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन है और ये मल्टीपल डिवाइसेस से कनेक्ट हो जाते हैं. 

1. boAt Airdopes 311 Pro 

यह बोट का एक्टिव ब्लैक कलर का एयरपॉड्स है. 50 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ इसपर आप घंटों गाने सुन सकते हैं. Amazon Sale Today में शानदार डिजाइन का यह एयरपॉड्स 84% की भारी छूट पर मिल रहा है. इसमें आप अपने फेवरेट सॉन्ग को ट्यून कर सकते हैं. पब्लिक प्लेस में इस एयरपॉड्स से फोन कॉल पर बात करने में आपको परेशानी नहीं होगी. मजबूत डिजाइन के इस एयरपॉड्स में एक्सट्रा पावर वाला डुअल माइक दिया गया है. 

boAt Airdopes 311 Pro 

यहां देखें 

एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन सिस्टम की मदद से इसमें बैग्राउंड का साउंड बिल्कुल भी सुनाई नहीं पड़ता है, जिससे आप भीड़ वाले इलाके में भी आराम से बात कर सकते हैं. इस एयरपॉड्स में फास्ट चार्जिंग फंक्शन है. 10 मिनट की चार्जिंग में इस एयरपॉड्स पर आपको 150 मिनट का प्लेटाइम मिलता है. boAt Airdopes 311 Pro Price: Rs 799

2. boAt Nirvana Space in-Ear Earbuds

बोट निर्वाना के इस स्पेशियल ऑडियो ईयरबड्स के साथ पर्सनल साउंडस्केप में गुम हो जाएं. इस ईयरबड्स में आपको 360 डिग्री साउंड मिलता है. 32 dB एक्टिव न्वॉइज केंसिलेशन के साथ इसपर आप बिल्कुल क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी में गाने सुन सकते हैं. इस ईयरबड्स का प्लेबैक टाइम 100 घंटे का है. यानी कि इसपर आप लगातार कई दिनों तक गाने सुन सकते हैं. ईयरबड्स को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा. Amazon Sale 2024 में यह ईयरबड्स 77% के धमाकेदार डील ऑफर में मिल रहा है. 

boAt Nirvana Space in-Ear Earbuds

यहां देखें 

सेल में इस 7,990 रुपये के एयरपॉड्स को आप 1,799 रुपये में अपना बना सकते हैं. बेहतरीन फोन कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें 4 माइक दिया गया है. मल्टीप्वॉइंट कनेक्टिविटी के साथ इसे कई डिवाइसेस से कनेक्ट किया जा सकता है. पावरफुल साउंड के लिए इसमें 10 मिमी का ऑडियो ड्राइवर लगा है. boAt Nirvana Space in-Ear Earbuds Price: Rs 1,799

3. boAt Airdopes 300 Premium Earbuds 

यह बोट का गन मेटल कलर का ईयरबड्स है, जिसकी ऑडियो क्वालिटी दमदार है. अगर आप डीप बेस में फास्ट बीट वाला गाना सुनना पसंद करते हैं,तो इस ईयरबड्स को ले सकते हैं. 4 माइक के साथ इसमें आपको एक्टिव न्वॉइज कैसिंलेशन सिस्टम मिलता है. रिच क्वालिटी में फोन कॉल एक्सपीरिएंस के लिए आप यह ईयरबड्स ले सकते हैं. Amazon Sale Today में 6,490 रुपये का यह ईयरबड्स 85% के भारी डिस्काउंट ऑफर पर मिल रहा है. 

boAt Airdopes 300 Premium Earbuds 

यहां देखें 

सेल में आपको यह बहुत सस्ता पड़ेगा. इसकी प्लेटाइम 50 घंटे की है. रेगुलर गाने सुनने वालों के लिए यह अच्छा एयरपॉड्स है. इसमें मल्टीप्वॉइंट कनेक्शन है. फास् चार्जिंग को यह ईयरबड्स सपोर्ट करता है. इसमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंट फीचर है, जिससे यह पानी की छींटे पड़ने से खराब नहीं होता है.  boAt Airdopes 300 Premium Earbuds Price: Rs 999

यह भी पढ़ें: मार्केट में इन Best Laser Printer With Scanner का है बोलबाला, मिल रहा मल्टीफंक्शन फीचर

4. boAt Airdopes 121 Pro Plus 

बोट का यह ट्रू वायरलेस एयरपॉड्स 100 घंटे की प्लेटाइम के साथ आता है. लॉन्ग टाइम म्यूजिक सेशन के लिए आप इस एयरपॉड्स को ले सकते हैं. इसमें 4 पावरफुल क्वालिटी का माइक है, जो गाने सुनने के लिए बेहतरीन विकल्प है. 50 मिली सेकेंड के लो लेटेंसी मोड पर इसमें आप स्मूदली सभी गानों को सुन सकते हैं. यह ईयरबड्स तुरंत चार्ज हो जोता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले इस एयरपॉड्स को आप Amazon Sale Offers में 78% की छूट पर ऑर्डर कर सकते हैं. 

boAt Airdopes 121 Pro Plus 

यहां देखें 

इसका ओरिजनल प्राइस 4,990 रुपये है. सेल में यह आपको 1,099 रुपये में मिल रहा है. इस ईयरबड्स पर आप सिग्नेचर साउंड एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. हाई वॉल्यूम साउंड के लिए यह एयरपॉड्स 10 मिमी के ऑडियो ड्राइवर के साथ आ रहा है.  boAt Airdopes 121 Pro Plus Price: Rs 1,099

5. boAt Airdopes 91 Ear Buds

मजबूत क्वालिटी का ईयरबड्स लेना चाहते हैं, जिसपर आप कई घंटे तक गाने सुन सकें, तो बोट का ईयरबड्स ले सकते हैं. इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह ईयरबड्स 45 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ आता है. इसमें आपको बीस्ट मोड मिलता है, जिससे आप कोई भी गाने शानदार ऑडियो क्वालिटी में सुन सकते हैं. इसकी लो लेटेंसी मोड 50 मिली सेकेंड की है. डुअल माइक के साथ इसपर आप आराम से फोन कॉलिंग पर बात कर सकते हैं. 

boAt Airdopes 91 Ear Buds

यहां देखें 

Amazon Sale 2024 में क्लासी डिजाइन के इस एयरपॉड्स पर 80% की छूट है. इसे आप फास्ट स्पीड से चार्ज कर सकते हैं.  IPX4 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट फीचर के साथ यह एयरपॉड्स किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल करने के लिए सूटेबल है. इस एक्टिव ब्लैक कलर के एयरपॉड्स में आपको क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो  क्वालिटी मिलेगी. boAt Airdopes 91 Ear Buds Price: Rs 998

Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News