देश – bigg boss में आते ही इस लड़के पर लट्टू हो गईं कशिश कपूर…बिना कपड़ों को देख बोलीं- इसे नाश्ते में खा जाउंगी #INA

Table of Contents

bigg boss 18 kashish kapoor: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में सभी खिलाड़ी टाइम गॉड बनने की जुगत में लगे हैं. चाहत पांडे, विवियन डीसेना, रजत दलाल में काफी तीखी नोंक-झोंक चल रही हैं. वहीं अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक की दोस्ती गहरी होती जा रही है. पर सीजन में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आए हैं. इनमें एक कशिश कपूर हैं जो काफी हॉट दिखती हैं. इंटरनेट पर बोल्ड अदाओें से कहर ढाने वाली कशिश बिग बॉस के अंदर आते ही एक लड़के की दीवानी हो गई हैं. उनका दिल अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर आ गया है. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सारा ने विवियन को बताया टॉक्सिक पति, Ex वाइफ वाहबिज के साथ की थी ऐसी हरकत

अविनाश को शर्टलेस देख बेकाबू हुईं कशिश
सलमान खान के शो बिग बॉस में जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है. कशिश कपूर ने आते ही गेम में रोमांच पैदा कर दिया है.  बिग बॉस 18 का नये प्रोमो सामने आया है. इसमें कशिश, शिल्पा शिरोडकर के साथ गार्डन एरिया में चिट-चैट करते नजर आईं. अविनाश मिश्रा जब शर्टलेस वर्कआउट कर रहे थे तो कशिश उन्हें टकटकी लगाए देख रही थीं. कशिश ने कहा कि अविनाश बहुत हॉट दिखता है. वह उसे बिना कपड़ों के देखकर खुद पर काबू नहीं रख पा रही हैं. 

कशिश ने अविनाश को बताया स्नैक्स और रोज 1 घंटा चाहिए
कशिश काफी देर तक अविनाश को वर्क आउट करते हुए देखती रहीं. उन्होंने शिल्पा से अविनाश की बॉडी की तारीफ की. फिर शिल्पा कहती हैं कि कशिश बोल दो अविनाश रोज ऐसे शर्टलेस एक्सरसाइज किया करे. तो कशिश शरमाते हुए कहती हैं कि उन्हें अब नाश्ते में पोहा नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा चाहिए. वो रोज नाश्ते में उसे बिना कपड़ों के वर्कआउट करते देखना पसंद करेंगी वो भी एक घंटा. कशिश अविनाश की बॉडी को शाम का स्नैक्स कहती हैं. शो में आते ही कशिश कहीं न कहीं अविनाश मिश्रा पर लट्टू हो गईं हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शादी का वादा कर मुकरा इस कंटेस्टेंट का बॉयफ्रेंड? सलमान के खुलासे से एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News