देश – Poll of Polls: थोड़ी देर में महाराष्ट्र और झारखंड के महा एग्जिट पोल, जानें- उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों का हाल #INA

Assembly Election Maha Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गए हैं. महाराष्ट्र में 58.22% फीसदी तो झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर 67.59 फीसदी वोट पड़े. यह शाम 5 बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है. फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. झारखंड में इसके पहले 13 नवंबर को 43 सीटों पर पहले चरण में हुए चुनाव में 66.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, आज ही उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उप चुनाव हुए हैं. अब से थोड़ी देर में महाराष्ट्र और झारखंड के महा एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. पल-पल की अपडेट जानने के लिए www.newsnationtv.com के साथ जुड़े रहिए.  

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

झारखंड में कहां कितने फीसदी वोट

संथाल परगना की महेशपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 79.40 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इस चरण की सर्वाधिक मतदान वाली अन्य सीटों में जामताड़ा जिले की नाला (78.75), देवघर जिले की सारठ (77.94), रांची जिले की सिल्ली (76.70), दुमका जिले की शिकारीपाड़ा (74.31) सीट शामिल हैं. सबसे कम मतदान बोकारो शहरी सीट पर 50.52 प्रतिशत और धनबाद में 52.31 प्रतिशत दर्ज किया गया है. राज्य में दोनों चरणों को मिलाकर कुल 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा वोटर थे. इसके साथ ही चुनाव में उतरे कुल 1,211 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

जरूर पढ़ें: ATACMS: क्या है ATACMS, जिससे यूक्रेन ने रूस में बरपाया कहर! जेलेंस्की बोले- अभी और भी करेंगे ऐसे हमले

झारखंड में किसकी होगी जीत?

झारखंड में एनडीए (BJP-AJSU) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो, कांग्रेस) के बीच कड़ा मुकाबला है. थोड़ी में एग्जिट पोल से ये रूझान पता चलेंगे कि झारखंड में किसकी सरकार की सरकार बन सकती है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या बीजेपी वापसी करेगी या फिर JMM सत्ता में बनी रहेगी? अभी लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं.

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: मचने वाली है भयंकर तबाही, यूक्रेन ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल तो भड़के पुतिन, गिराएंगे एटम बम!

महाराष्ट्र में महायुति Vs MVA

वहीं, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति (BJP, शिंदे गुट, अजित गुट) और विपक्षी MVA अलायंस (उद्धव गुट, शरद पवार गुट और कांग्रेस) के बीच जबरदस्त मुकाबला है. महायुति में BJP 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और NCP (अजित गुट) 59 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं, MVA में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरद पवार) ने 86 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. एग्जिट पोल के रूझानों से तस्वीर साफ होगी कि प्रदेश में किसका मैजिक चल सकता है. बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे अनुमान आधारित होते हैं, जो अंतिम चुनाव परिणाम से भिन्न भी हो सकते हैं.

जरूर पढ़ें: India-Pakistan में जबरदस्त टकराव! जहाजों की हाहाकारी हुंकार से कांपा दुश्मन, Video देखें- कैसे दुम दबाकर भागा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News