देश – Sambhal Jama Masjid पर Vishnu Shankar ने साफ की तस्‍वीर #INA

Sambhal Jama Masjid Survey controversy: संभल जामा मस्‍ज‍िद सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि ट्रायल कोर्ट के आदेश पर स्‍टे लग गया है. इस बात को लेकर एडवोकेट व‍िष्‍णु शंकर जैन ने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा क‍ि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब सर्वे पर रोक नहीं है और न ही सर्वे र‍िपोर्ट पेश करने पर. 

ज‍िस संवेदनशील मामले में 5 लोगों की जान चली गई और 20 से ज्‍यादा पुल‍िस के जवान घायल हो गए, उस मामले में एडवोकेट व‍िष्‍णु शंकर जैन ने बताया क‍ि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है क‍ि मस्‍ज‍िद कमेटी, हाई कोर्ट का रास्‍ता अपनाएं. तीन द‍िन के अंद‍र हाई कोर्ट इस मामले को ल‍िस्‍ट‍िंग करेगी और फ‍िर वह तय करेगी क‍ि ट्रायल कोर्ट का क्‍या होना है. तब तक ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई रुकी रहेगी. 

 

 

‘ल‍िम‍िटेड स्‍टे है पूर्ण स्‍टे नहीं’ 

व‍िष्‍णु शंकर जैन ने कहा क‍ि इसका मतलब ल‍िम‍िटेड स्‍टे है और कोर्ट कम‍िश्‍नर को सर्वे र‍िपोर्ट दाख‍िल करने से भी नहीं रोका है, बस वह र‍िपोर्ट सीलबंद ल‍िफाफे में होगी. वैसे भी ट्रायल कोर्ट में अगली पेशी 8 जनवरी लगी है तो उससे पहले हाई कोर्ट कोई न कोई न‍िर्णय ले ही लेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का मतलब पूर्ण स्‍टे नहीं है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid: ‘मस्जिद कमेटी को कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का मौका मिलना चाहिए’, CJI की अहम टिप्पणी

जामा मस्‍ज‍िद के सर्वे पर हुआ था जमकर बवाल 

दरअसल, संभल की जामा मस्‍ज‍िद के बारे में दावा क‍िया गया था क‍ि वहां हर‍िहर मंद‍िर रहा है. संभल कोर्ट में इस बात को साब‍ित करने के ल‍िए याच‍िका दायर की गई थी. संभल की ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में  19 नवंबर को सीन‍ियर ड‍िवीजन के स‍िव‍िल जज ने सुनवाई की और सर्वे के ल‍िए एडवोकेट कम‍िश्‍नर न‍ियुक्‍त कर द‍िया.

उसी द‍िन एडवोकेट कम‍िश्‍नर सर्वे के ल‍िए पहुंच भी गए. इसके बाद 24 नवंबर को दोबारा सर्वे के ल‍िए टीम पहुंची तो जमकर बवाल मचा. उस द‍िन उग्र होकर लोगों ने ह‍िंसा की वारदात को अंजाम द‍िया ज‍िसमें 5 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्‍यादा पुल‍िसवाले घायल हो गए. इतने बवाल के बाद मुस्‍ल‍िम पक्ष हाई कोर्ट न जाकर सीधे सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया ज‍िसमें शुक्रवार को सुनवाई हुई और मामले की यथास्‍थित‍ि को रखने का फैसला आया है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे ने फिर कर दिया बड़ा खेला! बैठक से पहले ही उठाया ऐसा कदम , मुश्किल में महायुति

कौन हैं एडवोकेट व‍िष्‍णु शंकर जैन 

बता दें क‍ि एडवोकेट व‍िष्‍णु शंकर जैन, अपने प‍िता के साथ मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस, शृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद केस, कुतुब मीनार परिसर विवाद और ताजमहल विवाद से जुड़े कई मामलों की कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- संभल मस्‍ज‍िद व‍िवाद : अमन-चैन के पक्ष में है सुप्रीम कोर्ट का फैसला : वकील सुलेमान खान

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News