प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित कक्षाओं का किर्यान्वयन किया जाना है ।

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

गणित एवं विज्ञान विषय शिक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 8 की पाठ्य पुस्तकों के पाठ आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम जिसमें गणित विषय में कुल 18 प्रोजेक्ट एवं विज्ञान विषय में कुल 24 प्रोजेक्ट जिसे कक्षा 6 से 8 के बच्चों को गणित एवं विज्ञान विषय पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित कक्षाओं का किर्यान्वयन किया जाना है ।
जिला स्तर पर प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सी० टी० ई०, समस्तीपुर में प्रखंडवार मध्य विद्यालय में विज्ञान, गणित के पदस्थापित शिक्षकों का एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज प्रशिक्षण के दुसरे दिन कल्याणपुर, खानपुर, मोहनपुर, मोहिउद्दीन नगर तथा विद्यापतिनगर के मध्य विद्यालय के विज्ञान एवं गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

उक्त क्षमतावर्धन कार्यशाला में सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर के संभाग प्रभारी अर्जून कुमार ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय अनुभव आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पाठ्य-पुस्तक एवं सीखने के प्रतिफल पर तैयार की गई प्रोजेक्ट आधारित पाठ योजना एवं संसाधन सामाग्रियां बनाई गई है जिसके माध्यम से बच्चे अपने वास्तविक जीवन से जुड़ी चुनौतियों की पाठ में दिए गए अवधारणा और उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग कर उन्हें सुलझाने का प्रयास करते है।

Table of Contents

जिला प्रशिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम बच्चों में करके सीखने के कौशल को विकसित करने का एक बेहतरीन संसाधन के साथ ही 21वीं सदी में कौशल के 4-सी ( क्रिटीकल थिंकिंग, कोलेबोरेशन, कम्युनिकेशन एवं क्रिएटिविटी) की महत्वपूर्ण आयामों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

प्रशिक्षक रितुराज जायसवाल ने प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रोजेक्ट कक्षा 6 से 8 के विज्ञान एवं गणित शिक्षण में प्रोजेक्ट आधारित पाठ योजना एवं संसाधन सामग्रियाँ बनाई गई है जिससे विद्यार्थी अपने वास्तविक जीवन से जुड़ी चुनौतियों को पाठ में दिए गए अवधारणाओं और उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग कर उन्हें सुलझाने का प्रयास करते हैं जिससे उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा।

प्रशिक्षक अनिल कुमार प्रभाकर ने प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि शिक्षकों द्वारा कक्षा 6 से 8 के विज्ञान के कुल 24 एवं गणित विषय के कुल 18 प्रोजेक्ट के पाठ्य योजनाओं का संबंधित कक्षाओं में क्रियान्वयन करेंगे तथा उससे संबंधित साक्ष्य दीक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

दिनांक 24 -10-2024 को मोरवा, सिंघिया,, शिवाजीनगर, सरायरंजन तथा समस्तीपुर प्रखंड के शिक्षकों का प्रशिक्षण निर्धारित है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News