बिहार अररिया इफ्तखारअलाम ने महलगांव थाना में दिया आवेदन और लगाई न्याय की गुहार अकित व्यकियों पर उचित कानुनी कार्यवाई करने कि कृपा की जाए

मंटू राय संवाददाता अररिया

बिहार अररिया जिले के। जोकि प्रखंड के काकोरा बागनगर के वार्ड नंबर 08के निवासी इफ्तखारअलाम ने महलगांव थाना में दिया आवेदन और लगाई न्याय की गुहार इफ्तेखार आलम उम्र 38 वर्ष पिता ताजउद्दीन उम्र ४० वर्ष कलोरा बागनगर वार्ड १०-08 थाना महलगांव जिला आरिया का स्थाई निवासी हैं में अपने पापा के पास 30 डिसमील खरीदाटी किरो ये होत्बल जमीन 30 डिसमील में पाँच खेसरा में जमीन है खेसप १०-188,42,40,271 305/317 मोजा महियारी खाता सं०-02 जिससे से यार खेसरा का जमीन कब्जा नहीं होने दिया एक खेसरा जमीन 188 हम कहना कर के तोरी बुने हो जब तोरी बड़ा-बड़ा होगया आज दिनांक 18/11/24 करीब शाम 5:00 बजे हमको पता चला कि तुमध्य तोरी उजार रहा है जब हम अपने खेत पर गरे तो देखे कि समीम आलम उम्र 55 वर्ष षिता 20 हेफाज उद्यीन② मंसूर आलम १म्र 55 वर्ष पिता 20 कमाल उद्यीन सभी सा० ककोरा बागनगर गर्ड न०-08 थाना महलगांव जिला अररिया अस्थाई निवासी है जब हम अपने खेत पहुंचे तो देखा कि मोहम्मद शमी खेतों में लगा फसल को ऊजार रहा था जब हम रोकने गए तो हमसे गाली क्लोज करने लगा और बोला कि तुम यहां से जाओ नहीं तो जान से मार देंगे

वही मंसूर आलम भी गाली गलौज करने लगा और कहा तुम यहां से चले जाओ नहीं तो बहुत बुरा होगा तुम्हारे साथ जबकि इस जमीन के मामले में पंचायत भी रखा गया था जिसमें पूर्व मुखिया परवेज आलम द्वारा पंचायती क्या गया था पंच द्वारा जो फैसला लिया गया था वह हम सभी को मंजूर था लेकिन समीम और मंसूर को पंचायत का फैसला नहीं माना और मेरे जमीन में मेरा लगा हुआ फसल तोड़ी को उजार दिया गया है जिसकी सूचना हम लोगों ने महलगांव थाना को दिया जिसमें महलगांव थाना सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे फसल ऊजार रहे सभी पुलिस वेन को देखकर भाग के वही ग्रामीणों ने मोहम्मद इज़राइल बताया कि सही में यह जमीन इफ्तिखार आलम का है जिस पर अवैध कब्जा मोहम्मद शमी द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर हम लोगों के समक्ष पंचायत भी किया गया था लेकिन फिर भी उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया अब देखना यह है कि महलगांव थाना पुलिस क्या करती है

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science