बीवी-बच्चों को धोखा देकर कपूर खानदान के बेटे ने बनाया अवैध संबंध, टूट के बिखर गया पूरा परिवार #INA

Boney Kapoor-Sri Devi Love story: फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का जन्म 11 नवंबर 1955 में हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री को बोनी कपूर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. हालांकि फिल्मों के अलावा बोनी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. पहली पत्नी मोना शौरी और दो बच्चे अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर के होते हुए जब बोनी कपूर का दिल श्रीदेवी के लिए धड़का तो कपूर परिवार में हंगामा मच गया. श्रीदेवी के लिए उन्होंने अपना सबकुछ छोड़ देने तक का फैसला ले लिया. आइए आज बोनी कपूर के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी और श्रीदेवी की लव-स्टोरी के बारे में.

शादी शुदा बोनी को जब श्रीदेवी से हुआ प्यार

बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी (Sridevi) के प्यार की शुरुआत फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर शुरू हुई थी. इस फिल्म के गाने ‘काटे नहीं कटते’ की शूटिंग के दौरान बोनी को श्रीदेवी से पहली नजर का प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे. जब बोनी कपूर को श्रीदेवी से प्यार हुआ था, तब वे मोना शौरी कपूर के पति हुआ करते थे और वह उस समय तक दो बच्चों अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के पिता भी बन चुके थे. लेकिन बोनी कपूर शादी शुदा होते हुए भी श्रीदेवी के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि उन्हें अपने परिवार तक की परवाह नहीं थी. 

 श्रीदेवी बांधती थीं बोनी कपूर को राखी

लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी कभी बोनी कपूर को भाई मानती थीं और उन्हें राखी बांधा करती थीं. दरअसल, बाॅलीवुड के शुरुआती दिनों में श्रीदेवी, बोनी कपूर को भाई मानकर राखी बांधती थीं. तब मिथुन चक्रवर्ती संग श्रीदेवी के अफेयर के चर्चे थे. हालांकि, कहा यह भी जाता है कि उन दिनों मिथुन को श्रीदेवी और बोनी कपूर के रिश्ते पर थोड़ा शक भी था. यही कारण था कि मिथुन के शक को दूर करने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी बांधी थी. यह बात मोना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद बताई थी.

मोना शौरी और श्रीदेवी थीं पक्की सहेली

वहीं उस दौरान बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी और श्रीदेवी की खूब जमती थी. मोना कपूर एक सफल बिजनेस वुमन और प्रोड्यूसर थीं. ऐसे में बोनी से पहले श्रीदेवी की जान-पहचान मोना कपूर से हुई थी. दोनों उस वक्त अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. इसी वजह से मोना ने श्रीदेवी को अपने घर में रहने की जगह दी थी. लेकिन किसे पता था कि मोना जिसे दोस्त मानती थीं वह एक दिन उनकी सौतन बन जाएंगी. 

पति के अफेयर से टूट गई थीं मोना कपूर

बोनी कपूर को देखते ही देखते श्रीदेवी से प्यार हो गया और उन्होंने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर श्रीदेवी को अपने दिल की बात बता दी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगे. वहीं श्रीदेवी की बोनी कपूर की लाइफ में एंट्री हुई तो बोनी कपूर की बनी बनाई गृहस्थी टूट गई. जब मोना शौरी को दोनों के अफेयर के बारे में पता लगा तो वह टूट गईं. उनके लिए यह जानना काफी शॉकिंग था कि उनके पति को  श्रीदेवी से प्यार हो गया है. इस बारे में बात करते हुए मोना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हमारे रिश्ते में ज्यादा चांस और मौका भी नहीं बचा था क्योंकि श्रीदेवी मेरे पति के बच्चे की मां बन चुकी थी.’

श्रीदेवी को मिला ‘घर तोड़ने वाली’ का तमगा

वहीं श्रीदेवी से शादी करने के बाद बोनी कपूर ने पहली पत्नी मोना शौरी से रिश्ता तोड़ लिया. जब यह बात बाहर निकली तो लोगों ने श्रीदेवी को ‘घर तोड़ने वाली’ का तमगा दे दिया था. लेकिन बोनी कपूर ने लोगों की परवाह न करते हुए श्रीदेवी से शादी की और सबसे स्ट्रॉन्ग कपल बने. दोनों की दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हुई.

ये भी पढ़ें- अपने स्टाफ के बर्थडे पर सफाई करते दिखे रणबीर कपूर, दरियादिली देख लोगों ने की तारीफ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News