यूपी – आज जिंदा नहीं रहूंगा: मरने की धमकी देकर ससुराल से लौटा युवक, फंदे पर लटक कर दे दी जान – INA

अलीगढ़ में हरदुआगंज के मोहल्ला अहीरपाड़ा में 22 अक्तूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवक ने अपने घर में कमरे के अंदर फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता और भाई ने ससुराल वालों पर बदसलूकी कर युवक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। हालांकि तहरीर नहीं दी है।

मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी हेमंत के सबसे छोटे बेटे रवि (20) का विवाह करीब आठ साल पहले हाथरस जनपद के गांव मोहनपुरा निवासी पार्वती से हुआ था। मृतक के भाई गुड्डू के अनुसार रवि की ससुराल में 21 अक्तूबर को जहावीर बाबा की जोत का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए 21 अक्तूबर को दिन में साढ़े 11 बजे पत्नी सहित ससुराल गया था। रात में सुबह जल्दी आने के लिए कहा था। 22 अक्तूबर को दिन में 11 बजे तक न लौटने पर कॉल की तो बाद में बात करने की बात कहकर कॉल काट दी।

दिन में करीब डेढ़ बजे वह घर आया और छत में बने कमरे में चला गया। वहां छत की गाटरों के बीच हॉकी फंसाने के बाद चादर का फंदा बनाकर उसमें लटक गया। काफी देर बाद भाभी ने आवाज देते हुए कमरे की कुंडी खटखटाई तो आवाज नहीं आई। इस पर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा। फंदे से उतारकर रवि को निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

पत्नी ने जेठ को फोन कर कहा था- मरने की धमकी देकर गए हैं…

रवि के सबसे बड़े भाई गुड्डू ने बताया कि 22 अक्तूबर को वह काम से कोल तहसील गए थे। वहां पर रवि की पत्नी पार्वती का फोन आया था। उसने बताया कि रवि मुझसे लड़कर गए हैं। मरने की धमकी दे रहे थे, कि आज जिंदा नहीं रहूंगा। पार्वती की बात सुनकर गुड्डू ने रवि के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था। इस पर उन्होंने अपनी पत्नी को रवि को देखने के लिए भेजा, तो वह फंदे पर लटका मिला।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News