यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : सत्कार रेस्टोरेंट में चल रहा था हुक्का बार, विधायक और MLC ने देखी साबरमती – INA

Table of Contents

अग्निशमन विभाग की ओर से सरकारी और निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट में कई खामियां देखने को मिलीं। दो निजी अस्पतालों में सुरक्षा प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर नोटिस दिया गया। उधर, मानसिक अस्पताल में भी टीम को कई तरह की कमियां मिलीं। 

सिगरा के सत्कार रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलते मिला। यहां आग से बचाव के इंतजाम नहीं मिले। इस पर टीम ने नोटिस जारी करने के साथ ही थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। 
झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद से अस्पतालों में आग से बचाव के सुरक्षा मानकों की हर दिन जांच हो रही है। बुधवार को मानसिक अस्पताल पांडेयपुर सहित निजी अस्पतालों में अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि बुधवार को सुंदरपुर में निजी कैंसर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में सुरक्षा मानकों की जांच की गई। 
मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर का निरीक्षण किया गया। यहां फायर पंप ऑटोमेटिक चलते नहीं मिला। अग्निशमन यंत्र भी मानक के हिसाब से कम मिले। सनराइज हॉस्पिटल अवलेशपुर में ऊपरी तल और दूसरे ब्लॉक का अग्निशमन सुरक्षा प्रमाणपत्र नहीं मिला। सूर्योदय हॉस्पिटल भी बिना अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र के चल रहा था। दोनों को चेतावनी दी गई और नोटिस भी जारी किया गया। 


चांसलर के निधन के तीसरे दिन बीएचयू में अवकाश
बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय के निधन के तीसरे दिन बुधवार को शोकसभा करके विश्वविद्यालय में अवकाशी घोषित कर दिया गया। कार्यालय, पुस्तकालय और विभागीय कार्य सब बंद रहे। दोपहर एक बजे हर विभाग, कार्यालय में शोकसभा हुई। इसमें बाद सभी स्टाफ, छात्र और प्रोफेसर शामिल हुए। बुधवार को सेंट्रल ऑफिस में शोक सभा के बाद कुलपति प्रो. एसके जैन ने कहा कि हमें बीएचयू के संस्थापक के पदचिह्नों पर . बढ़ना होगा। सभी ने कुलाधिपति की याद में दो मिनट का मौन भी रखा। 

जल संरक्षण से जुड़े कार्यों की होगी जियो टैगिंग
जिले में जल संरक्षण से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की जियो टैगिंग होगी। यह आदेश बुधवार को जल शक्ति अभियान कैच द रेन की नोडल अधिकारी निष्ठा तिवारी और डॉ. सुप्रिया सिंह ने दिया। उन्होंने सर्किट हाउस में बैठक ली। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मंगलवार को निष्ठा तिवारी और डॉ. सुप्रिया सिंह ने आदर्श इंटर कॉलेज में रूफ टॉप रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग, खेवली में ड्रिप इरीगेशन एवं बसंतपुर में मिनी स्प्रिंकलर आदि का निरीक्षण किया था। 

मुलायम सिंह यादव की कल मनेगी जयंती
सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती 22 नवंबर को मनाई जाएगी। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में 22 नवंबर सुबह 11 बजे एक विचार गोष्ठी होगी। सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने लखनऊ के बजाय अपने जनपद से कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया है। 


देसी गाय पालने के लिए 30 तक करें आवेदन
पशुपालन विभाग मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को देसी नस्ल की गाय पालने के लिए 50 फीसदी अनुदान देगा। इसके लिए पशुपालक 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य पशु चिकत्साधिकारी बीपी पाठक ने बताया कि अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय पर संपर्क कर आवेदन करें। 

एनबीएसयू में सुविधाओं की होगी निगरानी
नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड में जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला लगाई गई। स्वास्थ्य कर्मियों को सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और न्यूबोर्न स्टेबलाइज़ेशन यूनिट (एनबीएसयू) में सुविधाओं की निगरानी रखने को कहा। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि एसएनसीयू और एनबीएसयू से डिस्चार्ज होने वाले कम वजन के नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल जरूरी है। नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. एचसी मौर्य, एसीएमओ डॉ. एके मौर्य, अपराजिता सिंह आदि मौजूद रहे। 


पोर्टल से करवा सकेंगे मानचित्र अनुमोदन और लाइसेंस का नवीनीकरण
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत कारखाना निदेशालय की ओर से कारखाना संचालक को कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में सहायक निदेशक कारखाना अर्चना ने बताया कि वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल के सभी कारखाना संचालकों के लिए मानचित्र अनुमोदन, लाइसेंस जारी करने, नवीनीकरण आदि की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। 

सहायक निदेशक ने बताया कि कारखाने की परिधि में आने वाले प्रतिष्ठानों के मानचित्र अनुमोदन, लाइसेंस जारी करने, संशोधित करने और नवीनीकरण को ऑनलाइन किया गया है। वर्तमान में पोर्टल के माध्यम से ऑटोमेटेड मोड में स्वतः लाइसेंस नवीनीकरण किए जाने की व्यवस्था भी शुरू हो गई। अब उद्यमी बिना कार्यालय जाए विभागीय पोर्टल पर सूचनाएं ऑनलाइन भेज सकेंगे। कारखानों के लाइसेंस के नवीनीकरण भी अब ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। इसके लिए उद्यमियों को पोर्टल से लाईसेंस की वैधता समाप्त होने के दो माह पहले ही एसएमएस और ई-मेल पोर्टल से ही भेजकर उन्हें सूचना दी जा रही है। 

170 लोगों ने कराई जांच
रोटरी क्लब वाराणसी गंगा की ओर से बुधवार को काशी कुष्ठ सेवा संघ हीरामनपुर में स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें 170 लोगों ने जांच करवाई। मुख्य अतिथि भारत भारती परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी रमेश लालवानी के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। सचिव कुमार साह ने आश्रम को 5100 और अध्यक्ष आलोक साह ने 2100 रुपये दिए। आश्रम सचिव दीपक अग्रवाल ने स्वागत किया। 


तस्वीरों में दिखी बनारस की रामलीला
इंटैक के वाराणसी शाखा की ओर से लहरतारा स्थित एक स्कूल में वर्ल्ड हेरिटेज वीक शुरू हुआ। ख्यात फोटोग्राफर विनय रावल की बनारस के विभिन्न त्योहार व रामलीला पर खींची गई 58 तस्वीरों और चित्रकार अनिल शर्मा की बनारस और घाटों पर बनाई गई 24 पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। इंटैक वाराणसी के संयोजक अशोक कपूर ने विद्यार्थियों से अपनी विरासत को संरक्षित करने का आह्वान किया। संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया। इस मौके पर निर्मल जोशी, अनिल केसरी, अभिजीत अग्रवाल आदि रहे। 

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का दिया संदेश
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने अस्सी घाट पर विसर्जित पूजन सामग्री की सफाई की। जनता से निवेदन कर कहा कि प्रशासन द्वारा प्रदूषण फैलाने और अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। जनता भी इस बात को समझकर प्रदूषण और अतिक्रमण न करे। राष्ट्रीय नदी गंगा को राष्ट्रीय संपत्ति समझकर नुकसान न पहुंचाएं। 


कल 100 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 22 नवंबर को सौ जोड़ों की शादी चोलापुर ब्लाॅक में होगी। समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद दुबे ने बताया कि चिरईगांव के 45 और चोलापुर 55 जोड़ों के विवाह होंगे। जबकि काशी विद्यापीठ ब्लाॅक में 25 नवंबर को होगी। अगले महीने पिंडरा महोत्सव में सामूहिक विवाह योजना के तहत 501 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। 

रामेश्वर मंदिर का डीसीपी ने किया निरीक्षण
लोटा-भंटा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने रामेश्वर मंदिर के पुजारी, महंत, ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। घाट समेत आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीसीपी ने पुल पर जाली लगाने को कहा। डीसीपी ने कहा कि बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा। दो पहिया वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश बंद रखें। रामेश्वर घाट व मंदिर पर पुरुष, महिला कांस्टेबल की तैनाती, ध्वनि विस्तारक से सूचनाएं प्रसारित हों। बैठक में अन्नू तिवारी, रामप्रसाद, घनश्याम सिंह, राहुल सिंह, त्रिभुवन मौर्य रहे। 


विधायक और एमएलसी ने देखी साबरमती फिल्म
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और एमएलसी धर्मेंद्र राय की अगुवाई में सिगरा के आईपी माॅल में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। अत्यंत रोमांचित करने वाली फिल्म जिसमें दर्शक शुरु से अंत तक बंधे रहे। इसमें गोधरा कांड के सच को कैसे झूठ में बदल दिया, नीर क्षीर सामने है। प्रमुख कलाकारों रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी। फिल्म देखने वालों में इंद्रेश सिंह, अमरेश, अरविंद पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, संदीप सिंह मिंटू, यतीश तिवारी, शशिप्रकाश, उमा शंकर रहे। 

त्याग, संयम और प्रेम का दूसरा नाम हैं भरत
वृंदावन से आए कथावाचक ज्ञानेंद्र गौड़ ने कहा कि त्याग, संयम, धैर्य और प्रेम का दूसरा नाम भरत हैं। भगवान राम भी कहते हैं कि भरत जैसा भाई मिलना मुश्किल है। प्रभु श्रीराम को जब सूचना मिली कि भरतजी मिलने के लिए आ रहे हैं तो वह निषादराज से कहते हैं कि जिस रास्ते से हम वन आए हैं। उन रास्तों से कांटे हटाकर फूल बिछा देना। वह तिलमापुर में 49वर्षो से निरंतर चल रही नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस नवाह्न पारायण विश्व शांति महायज्ञ में कथा श्रवण करा रहे थे। संचालन देवी प्रसाद मिश्र व धन्यवाद वाचस्पति पांडेय ने किया। 


भिक्षु निचीरेन सोनिन की पुण्यतिथि मनी
जापानी मंदिर में बुधवार को जापानी बौद्ध भिक्षु निचीरेन सोनिन की 743वीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान मंदिर में धर्मचक्र इंडो जापान कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष म्यूजित्सु नागाकूबो के नेतृत्व में तथागत की महापरिनिर्वाण मुद्रा की प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाओं के समक्ष पूजा की गई। मंदिर परिसर में कालजंग नोरबू के नेतृत्व में बच्चों ने जापानी नृत्य संगीत के साथ रैली निकाली। कालजंग नोरबू ने बताया कि इस दौरान जापानी मंदिर का 32वां वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विश्व शांति स्तूप का 14वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। 

राष्ट्रवाद का दायरा दक्षिणपंथ तक सीमित नहीं
बीएचयू में कवियों के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर हुई संगोष्ठी के दूसरे दिन विद्वानों ने राष्ट्रवाद का मर्म समझाया। बीएचयू की डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रवाद को मात्र दक्षिणपंथ तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी कविता हम सभी के लिए जरूरी है। उसे संकुचित मानसिकता से नहीं देखा जाना चाहिए।

बीएचयू के प्रो. सत्यपाल शर्मा ने भारतीय और पाश्चात्य राष्ट्रवाद के बीच अंतर को समझाया। उन्होंने कहा भारतीय राष्ट्रवाद संस्कृति केंद्रित है, जबकि पाश्चात्य राष्ट्रवाद राजनीति से केंद्रित है। जिसका परिणाम विस्तारवाद और साम्राज्यवाद में होता है। देश भर के विश्वविद्यालयों से आए शोधार्थियों ने अपना शोधपत्र पढ़ा। 


सीएचएस के राजर्षि मिश्रा रहे प्रथम
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में बुधवार को एसएमएस मेंटल एबिलिटी रिकग्निशन टेस्ट ‘स्मार्ट 2024’ हुआ। इसमें कक्षा 12वीं के 20 स्कूलों से आए लगभग 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं में सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल के राजर्षि मिश्रा को प्रथम, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के अनुराग मिश्रा को द्वितीय व सीएचएस (गर्ल्स) की युतिका सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

विजेताओं को क्रमशः 15000, 10000 और 5000 रुपये नकद पुरस्कार दिए गए। निदेशक प्रो. पीएन झा ने कहा कि स्मार्ट 2024 केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, यह छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को पहचानने और उसे प्रकट करने का एक माध्यम है। इस अवसर पर कुलसचिव संजय गुप्ता, वीरेश त्रिपाठी, पंकज श्रीवास्तव, शिखा सिंह गुप्ता, आराधना सिंह उपस्थित रहीं। 

डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में तलाशें कॅरिअर
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में बुधवार को संगोष्ठी हुई। इसमें छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताया गया। 

पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग में कॅरिअर की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में भी छात्रों को संभावनाएं तलाशने की जरूरत है। छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े फ्रॉड के प्रति जागरूक भी किया। 

डिजिटल क्रेव के संस्थापक राज किशोर और सह संस्थापक सतेंद्र मिश्र ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियां बताईं। इस दौरान डॉ. दयानंद, डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, डॉ. जय प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 


ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज
मिर्जामुराद थाने क्षेत्र के लच्छापुर के बीडीसी रामप्रसाद पटेल के पिटाई के मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित रामप्रसाद का आरोप है कि ग्राम प्रधान शेरई पटेल ने खोंचवा गांव के पास टक्कर मारकर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। उधर, शेरई ने भी रामप्रसाद पटेल (क्षेत्र पंचायत सदस्य) के खिलाफ जान से मारने समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया। 

अधिवक्ता की पिटाई में तीन पर मुकदमा
कचहरी में वाहन स्टैंड के पास सोमवार सुबह अधिवक्ता की पिटाई का मामला सामने आया है। कैंट थाने में अधिवक्ता ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चौबेपुर के मनोरथपुर नेवादा निवासी अधिवक्ता ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह कचहरी पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद गांव के अनूप तिवारी, वीरेंद्र तिवारी व महेंद्र तिवारी ने मुकदमे की पैरवी से नाराज होकर पिटाई कर दी। 

दुकान से लहसुन-प्याज, सराफा से पायल चोरी
चौबेपुर थाने क्षेत्र के ढाब क्षेत्र के मोकलपुर चौराहे के पास मंगलवार रात सराफा और परचून की दुकान में चोरी हुई। मोकलपुरा चौराहा के पास कटरे में रमत्ती पंचराव निवासी सुशील कुमार सेठ की सोने-चांदी की दुकान है। कटरे में शिवचरन गुप्ता की परचून की दुकान है। सुशील ने बताया कि चोरों ने एक सेट पायल और एक हजार रुपये नकदी चोरी की। शिवचरन ने बताया कि लहसुन, प्याज व खाद्य सामग्री के अलावा एक हजार नकदी चोरी हुई है। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि जांच की जा रही है। 


दो पड़ोसियों की मौत में ट्रक चालक पर केस
रखौना के हाईवे पर बीती देर रात ट्रक से टक्कर में बाइक सवार दो पड़ोसियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही मोहल्ले में पहुंचा मातम पसर गया। डब्ल्यू प्रजापति व रामशकल प्रजापति की मौत के मामले में ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक सवार रामशकल व पत्नी भवानी देवी व पड़ोसी डब्ल्यू वाराणसी से शादी समारोह से घर लौट रहे थे। रखौना गांव के पास हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से दोनों पड़ोसियों की मौत हो गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। 

रेल इंजन के सामने कूदकर किशोरी ने दी जान
बरेका के प्रशासनिक भवन के सामने रेल इंजन के सामने कूदकर किशोरी ने जान दे दी। बीमारी से अवसाद में आकर किशोरी ने यह कदम उठाया है। मंडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ककरमत्ता के न्यू कॉलोनी निवासी पप्पू अग्रवाल की बेटी काफी दिन से बीमार थी। बीमारी से तंग आकर रात आठ बजे बरेका के प्रशासनिक भवन के सामने पहुंची और प्रयागराज की तरफ जा रहे रेलवे के इंजन के सामने कूद गई। पिता पप्पू पल्लेदारी का काम करते हैं। 


जमीन के विवाद में दिव्यांग की पिटाई, केस दर्ज
सिंधोरा थाना क्षेत्र के छतांव हमीरापुर में जमीन के विवाद को लेकर दिव्यांग की पिटाई कर दी गई। चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़िता लालती देवी ने बताया कि दिव्यांग बेटे गौरव कुमार वर्मा को गांव के ही राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, अभय कुमार, विनय कुमार अन्य ने मारा पीटा। ट्रैक्टर से दबाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

डीआईजी जेल ने जिला जेल का किया निरीक्षण
उप महानिरीक्षक कारागार राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बीती शाम को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान आधुनिक मशीनों के जरिए बैरकों की तलाशी कराई। दो घंटे निरीक्षण के बाद शाम करीब सवा छह बजे जिला जेल से बाहर निकले। डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव शाम लगभग चार बजे जिला जेल पहुंचकर बैरकों की तलाशी शुरु कराई। डीआईजी ने महिला और पुरुष कैदियों से भोजन व चिकित्सा के बारे में जानकारी ली। कारागार के अधीक्षक आचार्य डॉ.उमेश सिंह और जेलर राजेश कुमार रहे। 

आलू लदा ट्रक पलटा, चालक समेत 2 घायल
रोहनिया के भदवर बाईपास पर बुधवार सुबह आलू लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व खलासी घायल हो गए। पंजाब के तरनतारण के रहने वाले चालक शोहित कुमार और खलासी लाडो पंजाब से आलू लेकर बंगाल जा रहे थे। भोर में ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में पलट गया। इससे कुछ देर तक यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया।


सीडीओ ने किसानों की समस्याएं सुनीं
किसान दिवस पर बुधवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने किसानों की समस्याएं सुनीं। समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। किसानों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सीडीओ ने किसानों से उद्यान विभाग, पशुपालन, कृषि आदि योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। साथ ही उद्यान विभाग को मखाने की खेती का प्रचार-प्रसार करने को कहा। किसानों से कहा कि रबी सीजन की फसल बुआई के लिए उर्वरक और बीज भंडारण केंद्रों में उपलब्ध हैं। 

कैंट विधायक ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। इसमें क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताईं। विधायक ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। सड़क, पेयजल, चिकित्सा सहायता और सीवर जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। 

मंडलायुक्त के आश्वासन पर शिक्षकों का धरना खत्म
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने बुधवार को मंडलायुक्त के साथ हुई वार्ता के बाद सात दिन से चल रहे धरने को खत्म कर दिया। शिक्षकों का आरोप था कि संयुक्त शिक्षा निदेशक न तो समाधान कर रहे हैं और न ही उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन कर रहे हैं।

पूर्व शिक्षक एमएलसी चेतनारायण और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन गई। मंडलायुक्त ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को कोर्ट के बिंदु 7 के अनुपालन को कहा। शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का ताला खोल दिया। इस दौरान सुधाकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद कुमार, दिनेश सिंह मौजूद रहे। 


बाहर मिले पशु तो लगेगा जुर्माना
ग्रामीण क्षेत्र मे 2 कैटिल कैचर, नगरीय क्षेत्र मे 9 कैटिल कैचर से छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीपी पाठक ने बताया कि कोई भी यदि घूमता पाया गया तो जुर्माना लगाने के साथ मालिक पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। 

सड़क किनारे मिला नवजात
बाबतपुर में एक मोटल्स के पास संपर्क मार्ग पर बुधवार सुबह नवजात शिशु को पुलिस ने बरामद किया। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि टहलने निकले ग्रामीणों ने कपड़े में लिपटे बालक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। 


आठ महीने में जब्त की गई 3.97 टन प्लास्टिक से 2.15 लाख की कमाई
नगर निगम अब जब्त प्लास्टिक से कमाई करेगा। ट्रायल के तौर पर अप्रैल से अब तक पकड़े गए 3.97 टन प्लास्टिक से 2.15 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। इस धनराशि को नगर निगम कोष में जमा किया जाएगा। नगर निगम के प्रवर्तन विभाग की ओर से आए दिन प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। इस दौरान प्लास्टिक भी जब्त किए जाते हैं। कई विक्रेताओं पर जुर्माना भी लगाया जाता है। अब तक 5.29 लाख रुपये की वसूली की गई है। कई बार प्लास्टिक के संबंध में व्यापारी कोई कागज नहीं दिखा पाते हैं।

प्लास्टिक बैंक में ही जल रही पॉलिथीन
आराजी लाइन के प्लास्टिक बैंक में ही पॉलिथीन जलाई जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत ब्लॉक के अधिकारियों से की। शहंशाहपुर के राकेश, विनोद ने कहा कि जिन सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी दी गई, वही उसे जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं। 

निलंबित अभियंता की बहाली पर जानकारी दें: हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलीगढ़ के विद्युत घोटाले में कौड़ियागंज के निलंबित सहायक अभियंता सचिन कुमार की बहाली के विवाद में उप्र. पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक (एमडी) पंकज कुमार से 26 नवंबर तक विस्तृत जानकारी तलब की है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा।

यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार की अदालत ने सचिन कुमार की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर दिया है। पावर कॉरपोरेशन के निदेशक ने रिट कोर्ट की ओर से याची के पक्ष में पारित आदेश का अक्षरशः पालन नहीं किया है। अलीगढ़ के कौड़ियागंज व विजयगढ़ में घटिया सामग्री और खराब बिजली के खंभे खरीदने के मामले में एमडी ने सितंबर में बड़ी कार्रवाई की थी। 


ऊर्जा पाठ्यक्रम संचालन के लिए समिति गठित
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अतिरिक्त ऊर्जा से संबंधित नए पाठ्यक्रम के संचालन की योजना है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने समिति का गठन किया है। अतिरिक्त ऊर्जा पाठ्यक्रम संचालन पर विचार करने के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष प्रो. हरिशंकर पांडेय हैं। वहीं, प्रो. रमेश प्रसाद, डॉ. मधुसूदन मिश्र और सुनील कुमार चौधरी को सदस्य बनाया गया है। यह जानकारी कुलसचिव राकेश कुमार ने दी। 

भाषण प्रतियोगिता में सुमित महतो प्रथम
राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के सभागार में जनपद स्तरीय भाषण, क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में सुमित महतो ने प्रथम, श्री बल्लभ विद्यापीठ के तनु गिरी ने द्वितीय और करुणाकर तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जान्हवी ने प्रथम, तमन्ना जायसवाल को द्वितीय स्थान मिला। क्विज में फामिता जेहरा ने प्रथम, गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज की लवी दूबे ने द्वितीय आर्य और महिला इंटर कॉलेज की स्नेहा चक्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


27 को होगी अर्थशास्त्र विभाग में मौखिकी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में स्नातक षष्टम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर (एनईपी व पुराना पाठ्यक्रम) के विद्यार्थियों की छूटी हुई मौखिक परीक्षा 27 नवंबर को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से अर्थशास्त्र विभाग में होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र, परिचय पत्र, निर्धारित शुल्क जमा रसीद और शोध परियोजना के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। 

विद्यापीठ में संविधान दिवस पर होंगी प्रतियोगिताएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भाषण, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वालों की प्रतिस्पर्धा संबध्द महाविद्यालयों के प्रत्येक जिले के विजेताओं के साथ 30 नवंबर को होगी। 


65% गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा
बीएचयू में कला संकाय में 65 फीसदी गोल्ड मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 94 गोल्ड मेडलिस्ट में से करीब 62 मेडल छात्राओं के नाम हैं। वहीं, सात अवाॅर्ड में से छह छात्राओं को दिए जाएंगे। इसमें 10 हजार के दो अवाॅर्ड एमएम संस्कृत की छात्रा ज्योति तिवारी और एमए जियोग्राफी की ब्राह्स्मिता देवी को दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा नौ गोल्ड मेडल एमए दर्शनशास्त्र की सोनाली मिश्रा और एमए संस्कृत में की ज्योति तिवारी को पांच गोल्ड मेडल मिलेंगे। 

दाखिले के लिए 26 तक कर सकते हैं आवेदन
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों में दाखिले की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। छात्र प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा एवं शास्त्री व आचार्य के सभी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी कुलसचिव राकेश कुमार ने दी। 


काशी विद्यापीठ में 25 को होगी मिड टर्म परीक्षा
काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में संचालित एमजेएमसी सत्र 2023-24 तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 25 नवंबर को होगी। निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा संस्थान भवन में सुबह 10.30 बजे से होगी। परीक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है। 


आईटीआई पास नौकरीपेशा युवाओं को पॉलिटेक्निक में मिलेगा सीधे प्रवेश
अब आईटीआई पास सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों में काम करने वाले युवाओं को पॉलिटेक्निक में सीधे प्रवेश मिलेगा। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर में लेटरल एंट्री के तहत अगले सत्र से 30 सीटें आरक्षित रहेगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद की तरफ से आदेश जारी किया गया है। 

आईटीआई उत्तीर्ण होने के बाद युवा सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में चयनित जाते हैं, लेकिन पदोन्नति के मौके इन्हें कम ही मिलते हैं। अब नौकरी में रहते हुए भी पॉलिटेक्निक से तीन वर्षीय डिप्लोमा कर सकते हैं।

बोले अधिकारी
लेटरल एंट्री के तहत अंशकालिक डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद का सर्कुलर मिला है। इसके तहत अगले सत्र से प्रवेश की प्रकिया शुरू की जाएगी। – प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News