यूपी – कोचिंग छात्रा को बंधक बनाकर दरिंदगी: 'सीधा नहीं है वो… दोषी है', थाने में चिल्ला पड़ी पीड़िता; पूरी कहानी – INA

कानपुर के कल्याणपुर में दर्ज हुए छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया गया। इसके बाद विवेचक ने उसके बयान दर्ज किए। बयान देने के बाद थाने से निकलते समय छात्रा से सवाल किया गया तो चिल्लाते हुए उसने कहा कि सीधा नहीं, वो दोषी है….। और तेजी से अपने परिजनों के साथ निकल गई।

उधर, आरोपी शिक्षक साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल शनिवार को जेल चले गए। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस जल्द ही पीड़ित छात्रा का कोर्ट में कलमबंद बयान दर्ज कराएगी। 

मूल रूप से फतेहपुर की रहने वाली एक छात्रा वर्ष 2022 में काकादेव स्थित एक कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी। कोचिंग में मूलरूप से प्रतापगढ़ के बाबागंज का रहने वाला साहिल सिद्दीकी जीव विज्ञान और बर्रा तीन निवासी विकास पोरवाल छात्रा को रसायन विज्ञान पढ़ाते थे। 

छात्रा का आरोप है कि वर्ष 2022 में ही साहिल सिद्दीकी ने एक पार्टी के दौरान मकड़ीखेड़ा स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया। नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। 


साहिल की मदद से विकास ने भी किया दुष्कर्म
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। साहिल की मदद से विकास ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात गिरफ्तार हुए दोनों शिक्षकों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं, काकादेव थाने के बाहर शिक्षक की तरफ के भी कई लोग पहुंचे । छात्रा के परिजनों से उन्होंने बात करने की कोशिश की।
 


वीडियो वायरल की धमकी देकर छह माह नहीं जाने दिया घर
छात्रा ने बताया कि फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साहिल उसे छह माह तक अपने इशारे पर नचाता रहा। बिना उसकी मर्जी के कहीं आ जा नहीं सकती थी। पिछले साल होली पर दो दिन के लिए घर जाने दिया था। घर गई तो कॉल कर उसने होली के दिन ही वापस बुला लिया। इन्कार पर छोटे भाई और मां को जान से मारने की धमकी दी। न तो कोचिंग जाने देता ना ही फ्लैट से बाहर। विरोध पर मारपीट करता था। वह कभी जबरदस्ती शराब पिलाता तो कभी गांजा और सिगरेट।


बदनामी के डर से जान देने का किया प्रयास
इससे पहले, छात्रा ने बताया कि दोनों शिक्षकों से तंग आकर उसने कई बार सुसाइड का प्रयास भी किया, लेकिन मां का चेहरा सामने आने के बाद वह रुक जाती थी। नीट रिजल्ट में उसका चयन न होने पर रोते हुए मां से यहां से ले जाने के लिए कहा। इस पर मां उसे लेने शहर आई। उस दौरान भी साहिल ने एक साल और तैयारी के लिए समझाने की कोशिश की। छात्रा की मां ने उससे झूठ बोला कि घर में पिता की चलती है और वह चाहते हैं कि बीएचएमएस की पढ़ाई करे। इस झूठ के बाद छात्रा साहिल के चंगुल से छूट सकी।


घटना के वक्त नाबालिग थी छात्रा
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त नाबालिग थी। अवसाद का एक वर्ष तक परिजनों ने इलाज कराया। इस बीच उसे यूट्यूब पर साहिल का एक वीडियो मिला, जिसमें साहिल एक युवती के साथ रोमांस करते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर शुक्रवार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
 


आरोपी बोले, कोचिंग संचालक ने फंसाया
जीव विज्ञान के शिक्षक साहिल पर छेड़छाड़ का मामला फिर दर्ज होने पर कोचिंग मंडी में सरगर्मी शुरू हो गई है। विकास का आरोप है कि दोनों ने हाल ही में एक नामी कोचिंग को छोड़ दिया था। कोचिंग संचालक ने उनका बकाया न चुकाने के लिए साजिश रचकर फंसाया है। पहले भी वह मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।


साहिल का दो माह पहले छात्रा के साथ रोमांस करते वीडियो हुआ था वायरल
बीते 29 सितंबर को साहिल सिद्दीकी का एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था। इस मामले में टीचर साहिल सिद्दीकी के पक्ष में सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए थे। हंगामा और जमकर नारेबाजी की। स्वरूपनगर सर्किल थाने की फोर्स ने छात्रों की भीड़ को नियंत्रित किया था। हालांकि छात्रा ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी। उसका कहना था कि मुझे उल्टी आ रही थी, इसलिए सर बाथरुम ले गए थे।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News