यूपी- जिलाधिकारी BJP के जिलाध्यक्ष बन गए… उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप – INA

यूपी में उपचुनाव को लेकर सियासत सरगर्मी बढ़ गई है. मंगलवार को राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनकाउंटर से लेकर बहराइच हिंसा तक के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने का प्रयास किया. पूर्व सीएम ने कहा कि आप पहले एक यादव की हत्या करते हैं और फिर उसे सामान्य दिखाने के लिए एक ठाकुर की भी हत्या कर दी. राज्य में कानून व्यवस्था सुन्न हो गई है. पुलिस बहुत दबाव में है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अंबेडकर नगर से सुनने में आ रहा है कि जिला अधिकारी अब बीजेपी के जिला अध्यक्ष बन गए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या IAS एकेडमी में यही सिखाया जाता है. बहराइच के दंगे में भी बीजेपी के नेता शामिल थे. आज ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हिंसा के समय पुलिस-प्रशासन घंटों गायब रहा. ये हिटलर के समय में होता था कि पुलिस को खुली छूट दे दो या हटा दो.

अखिलेश बोले- कानपुर में सपा प्रत्याशी को गलत फॉर्म दिया

सपा प्रमुख ने दावा किया कि कानपुर में हमारे प्रत्याशी को गलत फॉर्म दिया गया. हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. वो चाहते हैं कि गलत फॉर्म भरा जाए और चुनाव न हो. बीजेपी ने धोका दिया है. लोग समझ गए हैं कि बीजेपी ने धोखा दिया है. लोग समझ गए हैं कि बीजेपी पीडीए परिवार की दुश्मन है. पीडीए परिवार के लोग अब एकजुट हो गए हैं.

‘बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव में आम जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में बिजली महंगी हो गई है. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. कानून व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि पुलिस के साथ भी घटना हो जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News