यूपी- बरेली: रामलीला देखकर लौट रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, छोटे भाई का झगड़ा बनी वजह – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली में चार युवकों ने रामलीला देखकर लौट रहे एक युवक को घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला बरेली के शाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात का है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं बाकी तीन आरोपियों की तलाश कराई जा रही है. मृतक की पहचान जुनाही गांव के रहने वाले रवि (26) के रूप में हुई है. पुलिस ने रवि की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज किया है.

रवि की पत्नी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि रवि का छोटा भाई मेरठ के खतौली में नौकरी करता है और इस समय गांव आया हुआ है. कुछ दिन पहले अमित का अपने गांव में ही रहने वाले अमन और आकाश के साथ कोई विवाद हो गया था. शुक्रवार को त्योहार मनाने के लिए अमित घर लौटा तो इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद रवि ने अमन और आकाश से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उलटा उसे ही धमका दिया.

आधा दर्जन लोगों पर आरोप

कहा कि इस झगड़े का उन्हें जवाब मिलेगा. बरेली पुलिस के मुताबिक इसी क्रम में शुक्रवार की रात रवि रामलीला देखकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अमन, आकाश, सुभाष, श्रीपाल और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किया. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की. सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी हमला भी किया.

एक आरोपी अरेस्ट

इस हमले में रवि के परिवार के दीपू, सोनू और गौरव घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई. बरेली के एडिशनल एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक रवि की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दी है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच तेज कर दी गई है. पुलिस बाकी के तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science