यूपी – यूपी वेडिंग इंडस्ट्री ने दिवाली स्नेह मिलन को दिया सतरंगी रूप, म्यूजिक नाइट में आतिशबाजी की रही धूम – #INA

1

उप्र सहित आगरा बन रहा तेजी से वेडिंग डेस्टिनेशन का पसंदीदा स्थल

मांगलिक आयोजन से जुड़े उद्यमियों ने आगामी सहालग के लिए कसी कमर

दिपावली के बाद सहालग की बहार, वेडिंग इंडस्ट्री अतिथि सत्कार को तैयार

राम बरात और जनकपुरी को अपनी लाइटिंग, बैंड और कैटरिंग से सजाने वालों का सम्मान

आगरा। दीपावली स्नेह मिलन को मांगलिक आयोजनों से जुड़े उद्यमियों ने सामूहिक रूप से मनाते हुए आगामी सहालग के लिए कमर कसी। सभी बोले प्रदेश समेत आगरा को पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाने की ओर कदम बढाए जा रहे हैं, संगठित होकर हर मांगलिक समारोह को बनाएंगे यादगार। शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रैंड मरक्यूरे में यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह लघु उद्योग भारती के सहयोग से आयोजित किया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, डीसीपी आगरा सूरज राय, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव संदीप उपाध्याय, विवेक महाजन ने मां लक्ष्मी और गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया।

अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आगरा सहित उप्र वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए पसंदीदा स्थल बन रहा है। यदि सरकार अपनी रीति और नीति में थाेड़ा बदलाव करे और कर में रियायत बरते तो ये इंडस्ट्री और अधिक ग्रोथ करेगी। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि में वैवाहिक एवं मांगलिक आयोजनों से जुड़े 20 प्रमुख उद्योगों का योगदान रहता है। सहालग का सीजन आर्थिक समृद्धि का सीजन भी होता है, इसलिए सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान शासन−प्रशासन इस सीजन में दे।लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि सामूहिक रूप से दीपावली उत्सव मनाने का उद्देश्य आपसी समरसता को बढ़ाना है।सिविल टर्मिनल के शिलान्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल काे सम्मानित किया गया। कहा कि सिविल टर्मिनल भविष्य में शहर के पर्यटन उद्योग को पंख लगाएगा।

आगरा की वैवाहिक एवं पर्यटन इंडस्ट्री में विशेष योगदान देने वाले होटल ग्रैंड मरक्यूरे के एमडी लक्ष्मण दास गोयल एवं जनरल मैनेजर विवेक महाजन का सम्मान किया गया।उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध आयोजन जनकपुरी और राम बरात में योगदान देने के लिए 11 बैंड सहित 5 संस्थाओं का सम्मान किया गया। जिसमें अरविंद बंसल, विनय सिन्हा, कुलदीप पालीवाल, राजेश गोयल, बंटी पाल, सुधीर शर्मा, भरत शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, टी गणेश, रामेश्वर परिहार,बंटी चावला, बहादुर अली, जतिन अरोड़ा, रोहित गुप्ता, सोनू कुमार, गोकुल सिंह काे सम्मानित किया गया।सतरंगी रोशनी और रंगबिरंगी आतिशबाजी के मध्य द मेलोडियस इवेंट द्वारा संध्या को सुरमयी बनाया गया। गौरव गोस्वामी और मंजरी शुक्ला के स्वरों ने मंत्रमुग्ध किया। डीजे जॉय ने संगीत की स्वरलहरियां बिखेरीं। महासचिव संदीप उपाध्याय ने धन्यवाद दिया।

आयोजन में डीएचओ अनीता सिंह, सीएफओ देवेंद्र सिंह, एसीपी हेमेंत कुमार, एसीपी पीयूष कांत, एसीपी सदर विनायक गोपाल और एसीपी सैयद अरीब अहमद, डॉ रंजना बंसल, पूरन डावर, रजत अस्थाना, किशोर खन्ना, सुनील विकल आदि की उपस्थिति रही।

आशीष बंसल, मनोज शर्मा, राजकुमार भगत, हिना चावला, प्रेम सिंह, संदीप रस्तोगी, अभिषेक कुमार, मनीष सिंघल, जतिन वाधवा, प्रशांत चतुर्वेदी, अमन कपूर, रोहित राजपूत, विष्णु शाह, उपेंद्र, होटल के डायरेक्टर सेल्स राहुल चौहान, लघु उद्योग भारती के महासचिव राजीव बंसल का सहयोग रहा। व्यवस्थाएं समन्वयक अनिल सविता और सागर तोमर, मुकेश शुक्ला, मंजरी शुक्ला, सीपी शर्मा, हनी गर्ग, अमित यादव, शिखा जैन, कमल प्रीत सिंह, अमित सूरी आदि ने संभालीं।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News