यूपी – Banda: ई-रिक्शा चालक को ट्रेन के आगे दिया धक्का, दोनों पैर कटे, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ा – INA
घर से ले जाकर दो लोगों ने ई रिक्शा चालक की पिटाई कर ट्रेन के . धक्का दे दिया, जिससे उनके दोनों पैर कट गए। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के खूंटी चौराहा गुलाब बाग निवासी सुशील (26) मंगलवार की दोपहर कालू कुआं चौकी क्षेत्र में बाबा साहब तालाब के पास रेल लाइन पर घायलावस्था में मिले थे। उनके दोनों पैर ट्रेन से कट गए थे। मौके पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।
सुशील ने पुलिस को बताया कि वह ई रिक्शा चलाते थे। मंगलवार को दोपहर उसके दो परिचित घर से ले गए थे। बाबा साहब तालाब के पास उन्होंने मारपीट और उनको ट्रेन के . धक्का दे दिया। जिससे उनके दोनों पैर कट गए। सुशील के पिता संतराम गुप्ता ने बताया कि सुशील को पहले जिला अस्पताल ले गए थे, हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुशील की मौत हो गई। उनकी किसी से रंजिश नहीं है। किस बात पर आरोपियों ने घटना अंजाम दी उन्हें नहीं पता। कालू कुआं चौकी इंचार्ज ने देर शाम बताया कि रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से उन्हें मेमो आया था। इसमें सुशील की मौत होने की पुष्टि की गई है।