यूपी – Bareilly News: शराब की अवैध बिक्री व तस्करी रोकने के लिए चलेगा अभियान, डीएम ने दिए निर्देश – INA
त्योहारों के दौरान शराब की अवैध बिक्री, तस्करी, अल्कोहल, शीरा के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें अभियान चलाएंगी। गठित विशेष प्रवर्तन दल में एक प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और एक आबकारी निरीक्षक शामिल हैं।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मुताबिक टीमें अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के अड्डों को समाप्त करने, सीमा से सटे राज्यों से शराब की तस्करी रोकने की जिम्मेदारी संभालेंगी। बरेली नगर में तीन, आंवला, बहेड़ी, मीरगंज, फरीदपुर, नवाबगंज में एक-एक टीम गठित हुई है। अगर कोई व्यक्ति अवैध कारोबार, निर्माण करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट में कार्रवाई होगी।
जहां अल्कोहल के टैंकर का ठहराव होता है, वहां टीम निगरानी करेगी। निर्धारित कीमत से ज्यादा दर पर बिक्री करने पर भी कार्रवाई होगी। दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रखने, पेंट, थिनर, वार्निश बिक्री, अल्हकोल युक्त दवा की भी निगरानी होगी।