यूपी – Bareilly News: शराब की अवैध बिक्री व तस्करी रोकने के लिए चलेगा अभियान, डीएम ने दिए निर्देश – INA

त्योहारों के दौरान शराब की अवैध बिक्री, तस्करी, अल्कोहल, शीरा के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें अभियान चलाएंगी। गठित विशेष प्रवर्तन दल में एक प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और एक आबकारी निरीक्षक शामिल हैं।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मुताबिक टीमें अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के अड्डों को समाप्त करने, सीमा से सटे राज्यों से शराब की तस्करी रोकने की जिम्मेदारी संभालेंगी। बरेली नगर में तीन, आंवला, बहेड़ी, मीरगंज, फरीदपुर, नवाबगंज में एक-एक टीम गठित हुई है। अगर कोई व्यक्ति अवैध कारोबार, निर्माण करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट में कार्रवाई होगी।

जहां अल्कोहल के टैंकर का ठहराव होता है, वहां टीम निगरानी करेगी। निर्धारित कीमत से ज्यादा दर पर बिक्री करने पर भी कार्रवाई होगी। दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रखने, पेंट, थिनर, वार्निश बिक्री, अल्हकोल युक्त दवा की भी निगरानी होगी।


हेल्पलाइन नंबर पर दें अवैध शराब बिक्री की सूचना
जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तरीय टोल फ्री नंबर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर अवैध शराब बिक्री आदि की सूचना देने की अपील लोगों से की है। एसडीएम, एसीएम प्रथम और द्वितीय, सभी सीओ पुलिस, आबकारी निरीक्षक को आपसी सामंजस्य बनाकर क्षेत्र में भ्रमण कर रैंडम जांच करने के निर्देश दिए हैं। अभियान 13 अक्तूबर तक चलेगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science