यूपी- UP: ‘शर्म करो-शर्म करो’… गाजीपुर में बकायेदोरों के खिलाफ ऐसे पोस्टर लगाएगा बिजली विभाग – INA

बिजली जो आज हर किसी की जरूरत है लेकिन राज्य के कई जिलों में ऐसे भी उपभोक्ता है जो बिजली का यूज तो करते हैं लेकिन बिल नहीं जमा करते हैं. ऐसे बकायेदारों की संख्या हर जिले में अलग-अलग है. वहीं गाजीपुर जिले में बकायेदारों की संख्या लाखों में हैं, जिनके ऊपर करीब 600 करोड़ रुपए का बिजली का बिल बकाया चला आ रहा है. विभाग अब इन बड़े बकायेदारों को ‘शर्म करो-शर्म करो’ योजना के तहत इनकी तस्वीर चौराहों पर लगाकर सार्वजनिक बकायेदारों के रूप में घोषित करने का प्लान बनाया है. जिसको लेकर एक दिन पूर्व एक रैली निकालकर ऐसे उपभोक्ताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया ताकि उनकी तस्वीर चौराहे पर ना लगे. यह आंकड़ा सिर्फ एक डिवीजन का है जबकि जनपद में बिजली विभाग के कुल चार डिवीजन संचालित होते हैं.

गाजीपुर जनपद में बिजली की सप्लाई चार डिवीजन के माध्यम से की जाती है. पूरे जिले को चार भागों में बांटा गया है ऐसे में बिजली की सप्लाई को लेकर विभाग लगातार काम किया जा रहा है. वहीं उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का बकाया भी निकलकर सामने आया है. इसी को लेकर बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को जन जागरूकता के माध्यम से बकाया बिल को जमा करने और चोरी से बिजली नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यदि इसके बाद भी बकाया की राशि विभाग में उपभोक्ताओं के द्वारा जमा नहीं की जाती है तो आगामी दिनों में ऐसे उपभोक्ता, जिनकी बकाया राशि 5 लाख से ऊपर है उनकी तस्वीर ‘शर्म करो शर्म करो’ कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक चौराहे पर चस्पा किया जाने का निर्णय बिजली विभाग ने लिया है.

43 हजार लोगों ने नहीं जमा किया बिल

बिजली विभाग के खंड 2 आम घाट की जाए तो इसमें गाजीपुर शहर और मोहम्मदाबाद तहसील के उपभोक्ता आते हैं. इन उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 600 करोड़ रुपए के आसपास का बकाया है. वहीं विभागीय आंकड़ों की बात करें तो इस खंड में 43000 उपभोक्ताओं ने कभी बिजली का बिल जमा ही नहीं किया है, जिनके ऊपर कुल 460 करोड़ रुपए का बकाया है. हालांकि इसमें बहुत सारे उपभोक्ता होस्ट उपभोक्ता भी हैं जिनकी संख्या सर्वे के दौरान कम होने की भी उम्मीद बताई जा रही है. वहीं रेगुलर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता की संख्या करीब 34 हजार है जो कभी 3 महीने तो कभी 6 महीने तो कभी एक साल पर बिजली का बकाया बिल जमा करते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर 109 करोड़ रुपए का बकाया है. वहीं रेगुलर बिजली का बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 30 हजार है, जो प्रतिमाह अपना बिजली का बिल जमा करते हैं.

इसके अलावा ग्रामीण इलाके में सिंचाई के लिए पीटीडी स्कीम के तहत 2851 उपभोक्ता हैं जिन पर मार्च 2023 तक करीब 19 करोड़ रुपए का बकाया है. वहीं प्रधानमंत्री के द्वारा पंपसेट धारकों को फ्री बिजली योजना शुरू की गई है, जिसको लेकर 350 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. वहीं करीब 2500 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है.

चौराहे पर लगेंगे बकायेदारों के पोस्टर

विद्युत वितरण खंड द्वितीय आम घाट के अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर एक दिन पूर्व जन जागरूकता रैली निकाली गई थी. लोग को समय से बकाया बिल जमा करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि गाजीपुर जनपद में 5 लाख से ऊपर के बकायेदारों की संख्या 2066 है. जिन्हें जन जागरण और मोटिवेशन करके बकाया राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं 10 लाख से ऊपर बकाया वाले उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उसके बाद भी यदि उन उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का बकाया बिल जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई जाती है तो उनकी फोटो चौराहे पर विभाग के द्वारा लगाकर ‘शर्म करो-शर्म करो’ का पोस्टर भी लगाया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science