यूपी – UP News: नेपाल सीमा से एटीएस ने दो संदिग्धों को उठाया, चार बैग बरामद बरामद; होटल में की पूछताछ… ले गई साथ – INA

यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे से रविवार को परिवहन निगम की बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। इस बीच कोतवाली नानपारा के हाड़ा बसेहरी गांव के निकट वाहनों से एटीएस के जवान पहुंच गए। सभी ने रोडवेज बस रोककर उसमें सवार दो संदिग्धों को उतारा। 

पूछताछ के बाद एटीएस दोनों को अपने साथ लेकर चली गई। संदिग्धों के पास बैग भी मिले हैं। अब इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। वहीं इस मामले के तार महाराष्ट्र से भी जुड़े होने की चर्चा है। यह भी बताया जा रहा है कि इसमें महाराष्ट्र की एटीएस टीम भी शामिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- 
भीषण हादसा: शाम को आनी है बहन की बरात, सुबह उठी भाई की अर्थी…चार दोस्तों की हालत नाजुक; बिलख पड़े घरवाले

 


हांडा बसेहरी स्थित होटल लेकर गए

रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से रविवार सुबह 11 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रोडवेज बस रवाना हुई। थोड़ी दूरी पर रोडवेज बस पहुंची। तभी चार इनोवा वाहन से एटीएस के जवान नेपालगंज -नानपारा मार्ग पर आए और सभी ने बस से दो संदिग्धों को उतारा। हांडा बसेहरी स्थित होटल में लेकर गए। यहां सभी ने संदिग्धों से लगभग दो घंटे पूछताछ की। इसके बाद दोनों को एटीएस टीम साथ लेकर चली गई। 
 


पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई

टीम ने पूछताछ के समय होटल के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया और किसी को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया। स्थानीय लोगों की चर्चा के अनुसार दोनों के पास चार बैग भी थे। सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया दो युवकों को यूपी एटीएस टीम पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई है। युवक क्यों पकड़े गए और उनसे क्या पूछताछ की गई, कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- UP By Election 2024: सीएम योगी का सपा पर वार, बोले-अतीक और मुख्तार थे इनके शागिर्द, BJP आई तो राम नाम हुआ सत्य
 


चिटफंड हवाला कारोबार से तार जुड़े होने की आशंका

वहीं स्थानीय लोगों की चर्चा के अनुसार पकड़े गए युवक चिटफंड हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते है। उनके पास चार बैग भी थे। एटीएस बैग समेत युवकों को अपने साथ ले गई। इसके अलावा पकड़े गए दोनों युवकों के देशी विरोधी गतिविधियाें में भी शामिल होने की चर्चा की जा रही है। जहां से यह उठाए गए वहां से चंद कदमों की दूरी पर नेपाल सीमा है। ऐसे में यह कौन है इसको लेकर कई तरह के सवाल स्थानीय लोगों के स्तर से उठाए जा रहे है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science