47 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ने जिलाधिकारी से की मुलाकात…जीविका दीदियों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों का किया अवलोकन
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /हाजीपुर, 29 जनवरी। बिपार्ड, गया के 47 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास और प्रगति को देखने और समझने के लिए इन दिनों वैशाली जिले में है l अधिकारी 5 दिन तक जीविका दीदियों से ग्रामीण क्षेत्रों में आये बदलाव और संचालित विभिन्न गतिविधयों के बारे में सीख रहे हैं l प्रावधान के तहत उक्त अधिकारी जीविका दीदियों के घर पर ही बतौर अतिथि ठहरे हुए भी हैं l अधिकारी 27 जनवरी से वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो में 31 जनवरी तक भ्रमण करेंगे l
इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी, वैशाली के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों की आयोजित बैठक में इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने गाँव-भ्रमण एवं जीविका दीदियों के आवभगत आदि के बारे में बताया l अधिकारियों ने बताया कि जीविका दीदियों के घर पर रहने के दौरान “अतिथि देवो भव:” का पूर्ण अहसास हो रहा है l जीविका दीदियाँ ग्रामीण विकास के साथ ही समाज सुधार में अहम् योगदान दे रही हैं l जिलाधिकारी, वैशाली ने अधिकारीयों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने और जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन करने को कहा l
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परियोजना प्रबन्धक, जीविका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे l
तत्पश्चात प्रशिक्षु अधिकारियों ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित मधुग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का भ्रमण किया और उपस्थित जीविका दीदियों से मध् उत्पादन एवं व्यवसाय के बारे में जानकारी ली l प्रशिक्षु अधिकारियों ने मध् उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और मधु के ब्रांडिंग और प्रमोशन और बढ़ाने की सलाह दी l