अपने ही घर में युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत ।
(दुद्धी सोनभद्र) नगर पंचायत दुद्धी के कस्बा स्थित वार्ड न 02 निवासी भोला सोनी 38 वर्ष पुत्र जगरनाथ सोनी,ने अपने प्रधानमंत्री आवास के अंदर पंखे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगाकर अलसुबह आत्मा हत्या कर ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के 85 वर्षीय बूढ़े पिता ने रोते विलपते हुए बताया ,कि मेरी छोटी पुत्री का विवाह 10 दिसंबर को हुआ है, जिसकी आज चोठारी का कार्यक्रम होने के बाद ,जब घर के लोग मेरे बड़े बेटे भोला की सुध लेनी चाहिए ।तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, जब घर के पीछे खिड़की से झांक कर देखा गया , भोला का शव पंखे के सहारे लटकता दिखा, जिसे देखकर परिजन चिल्लाने लगे और तुरंत किसी तरीके से दरवाजा खोला तो देखा युवक की मौत हो चुकी थी, परिजनो ने इसकी सूचना नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं दुद्धी कोतवाली को दिया । सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह, कांस्टेबल उमेश सिंह ने शव को फंदे से उतरवाया और कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया, एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई, मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक की पत्नी व तीन बच्चे हैं। जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। पत्नी कई वर्षों से अपने मायके में पति से नाराज होकर रहती हैं। शायद इसके वियोग में भोला प्रतिदिन नशे में धुत रहता था ,और यही कारण रहा कि उसने अपनी छोटी बहन के विवाह होने उपरांत अपने जीवन से हार मानकर फांसी लगा आत्महत्या कर अपने जीवन की इहलीला को समाप्त कर लिया, भोला के मौत के बाद परिजनों में कोहरा मच गया,