देश – 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर की सच्चाई आएगी बाहर, अभिरा को लगेगा सदमा #INA

स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो अपनी कहानी से टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. अब तक आपने देखा कि रोहित अरमान को बताता है कि आप जितना जल्दी हो भाभी को सच बता दें. 

रोहित करेगा तैयारी

घर में पूजा होती है जिसके बाद पंडित जी बोलते है कि जातकर्म की पूजा गुरुवार को होगी. जिसके बाद रोहित बोलता है कि सारी तैयारी मैं करूंगा. पूजा के बाद रोहित अरमान को बोलता है कि आप गुरुवार तक भाभी को सारी सच्चाई बता दों.  वहीं अभिरा के मायके में भी एक अलग ही सीन चल रहा है. 

ये भी पढ़ें –  बादशाह की जैकेट पर इसने कर दी पोटी, फैंस बोले- ‘हनी सिंह का फैन था’

ये भी पढ़ें – ‘कुछ तो गड़बड़ है दया…’सीआईडी 2 का प्रोमो हुआ रिलीज, अभिजीत बने कैदी

अभिरा का बच्चा लेगी रूही 

अभिरा एक सपना देखती है जिसमें रोहित और रूही अपने बच्चे को अभिरा से ले जाते है. जिसके बाद अभिरा काफी ज्यादा परेशान हो जाती है. वहीं चाची-सा आती है और दक्ष को बाहर घुमाने के लिए कहती है. जिसके लिए अभिरा मना कर देती है. 

अभिर की सच्चाई आएगी बाहर

वहीं अभिरा के भाई अभिर के पास परनानू एक फोटो लेकर जाते है और वो कहते है कि तू अगर अभिर नहीं है, तो तू ये फोटो फाड़ कर फेंक दें. जिसके बाद अभिर वो फोटो नहीं फाड़ पाता और बी -नानू से गुस्सा हो जाता है. जिसके बाद बी -नानू को पता चल जाता है कि वो अभिर ही है. 

ये भी पढ़ें- ‘मुझसे पूछिए ना…’कपिल शर्मा ने किया बिग बी का जिक्र, तो वहीं रेखा ने कह दी ऐसी बात

ये भी पढ़ें- हल्दी सेरेमनी में मां-दादी के जेवर पहन बला की खूबसूरत लगी शोभिता धुलिपाला, देखें अनदेखी तस्वीरें


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News