Amazon Sale Offers में 63% तक की छूट पर मिल रहा Best Aluminium Ladder, पंखे साफ करना और दीवार के कोनों पर जाना होगा आसान #INA
Amazon Sale Offers: क्या आपको भी अपने घर में ज्यादा ऊचाई पर रखे समान या कोनों की सफाई करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है? और आप अब इसके लिए घर के हर कोने में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं, तो यहां पर हमने आपके इस मुश्किल काम को हल करने के लिए काफी बढ़िया क्वालिटी वाले Aluminium Ladder लेकर आए हैं. इस सीढ़ी का इस्तेमाल कर के आप बिना फिसले और गिरे आराम से किसी भी काम को कर सकते हैं. इनकी सबसे खास बात होती है कि इसके लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़ता हैं.
इन एल्युमीनियम लैडर को लगा कर आप आराम से घर के हर एक हाइट वाले कोने से सामान और सफाई कर सकते हैं. यह आपके हर एक काम को आसान और फ़ास्ट कर देते हैं. इन एल्युमीनियम लैडर को यूजर्स ने खूब पसंद किया हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इनको अच्छी रेटिंग मिली हुई हैं. यहां हमने आपके लिए Amazon Top Deals में भारी डिस्काउंट में मिलने वाले 5 सबसे बेस्ट एल्युमीनियम लेडर को लिस्ट किया हैं. अभी इसको आप अमेजन से 63% डिस्काउंट में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today: बिजली की कटौती से है परेशान तो अभी घर लाए ये Rechargeable LED Lamp, मिल रहा 67% तक का डिस्काउंट
Amazon Sale Offers: एल्युमीनियम लेडर में क्या होता है खास?
सबसे पहले तो यह एक फ़ोल्ड करने वाली सीढ़ी होती हैं. ये सभी लैडर एल्युमीनियम मटेरियल से बने हुए होते हैं. जिससे ये काफी मजबूत और ड्यूरेबल होते हैं. इन लेडर में मिलने वाले स्टेप्स से आप आसानी से ज्यादा हाइट पर भी चढ़ सकते हैं. इन एल्युमिनियम लैडर का फोल्डेबल डिज़ाइन काफी स्पेस सेविंग होता है. जिसके कारण इनको आप घर के किसी एक कोने में रख सकते हैं. इन Aluminium Ladder का वजन काफी हल्का होता हैं. एल्युमीनियम मटेरियल से बने होने के कारण ये रस्ट प्रूफ होते हैं. इनका लुक और डिज़ाइन काफी शानदार होता है. इन एल्युमिनियम लैड़र की मदद से आप घर के कई जरूरी काम आराम से कर सकते हैं.
1. amazon basics Clamber Pro – Foldable Step Ladder
अमेज़ॅन बेसिक्स क्लैम्बर प्रो एक फोल्डेबल स्टेप लैडर हैं. जो कि डबल-लॉकिंग और प्रो हिंज तकनीक के साथ आता है. इसको आप Amazon Sale Today में 63% डिस्काउंट के बाद मात्र 2,399 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं. बजट कम होने पर आप इस एल्यूमीनियम सीढ़ी को नो कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी अपना बना सकते हैं.
एल्युमिनियम से बना यह होम लैडर काफी मजबूत और टिकाऊ हैं. 4 ग्रेड एल्यूमीनियम स्टेप्स वाला लैडर यह बेहद ही पोर्टेबल है जिसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. इस सीढ़ी की ग्रिपिंग काफी बढ़िया है, जिसकी वजह से इसके फिसले का खतरा नहीं रहता हैं. इसे आप यूज करने के बाद आराम से फोल्ड कर के रख सकते हैं. amazon basics Clamber Pro – Foldable Step Ladder Price: 2,399 Rs
2. Bathla Advance 5-Step Foldable Aluminium Ladder for Home
घर के लिए उपयोग में आने वाली यह बाथला एडवांस 5-स्टेप फोल्डेबल एल्युमीनियम सीढ़ी काफी मजबूत और टिकाऊ हैं. इसमें आपको 5 एंटी-स्लिप स्टेप्स मिल जाते हैं. इसको आप Amazon Deal Offers में 56% डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन इसकी खरीद पर आपको नो कॉस्ट EMI सुविधा दे रही हैं.
ऑरेंज कलर के साथ आने वाला यह Best Aluminium Ladder श्योर-हिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा हैं. यह जंग-रोधी एल्यूमीनियम मटेरियल से बना हैं. इसके पीवीसी मटेरियल से बने आधार सीढ़ी को गीली सतहों पर भी बेहतर सुरक्षा और स्थिरता देते हैं. यह प्रोडक्ट 5 साल की बाथला ट्रस्ट वारंटी के साथ आता है. Bathla Advance 5-Step Foldable Aluminium Ladder for Home Price: 3,999 Rs
3. Bathla Safex 5-Step Foldable Aluminium Ladder for Home
बाथला सेफेक्स 5-स्टेप फोल्डेबल एल्युमीनियम लैडर ऑरेंज कलर के साथ आ रहा हैं. इसमें आपको 5 एंटी-स्लिप स्टेप्स मिल जाते हैं. एल्यूमीनियम से बना यह लैडर सभी प्रकार के मौसम और जलवायु में उपयोग के लिए बनाया गया है. इसको आप Amazon Sale Today में 56% डिस्काउंट के बाद 3,499 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
यह लैडर श्योर-हिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा हैं. इसको आप नो कॉस्ट EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं. इस Aluminium Ladder के साथ कंपनी 5 साल की निर्माता वारंटी दे रही हैं. यह लैडर गीली सतहों पर भी मज़बूत पकड़ देता हैं. इसमें एज गार्ड के साथ स्लिप-प्रूफ़ स्टेप्स मिल जाते हैं. Bathla Safex 5-Step Foldable Aluminium Ladder for Home Price: 3,499 Rs
यह भी पढ़ें: Best 7.5 Kg washing Machines मैले कपड़े को पल भर में कर देंगी साफ, एडवांस फीचर के साथ मिलेगा स्मूद परफॉर्मेंस
4. Corvids 6.2m (20.5 feet) Portable & Compact Aluminium Telescopic Ladder
अगर आप अपने लिए ज्यादा स्टेप्स वाला लैडर खोज रहे हैं, तो आप कॉर्विड्स का 20.5 फीट वाला पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट एल्युमीनियम टेलीस्कोपिक लैडर खरीद सकते हैं. Amazon Sale Offers में कंपनी इस लैडर को 39% डिस्काउंट के बाद 11,499 रुपये कीमत में उप्लब्ध करा रही हैं. यह 16-स्टेप्स के साथ आने वाला फोल्डेबल मल्टीपर्पस कोलैप्सेबल Aluminium Ladder हैं.
इसको आप घर के साथ बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका डिजाइन टेलिस्कोप जैसा है. लैडर पर कंपनी आपको 2 साल तक की वारंटी दे रही हैं. इसका फोल्डेबल डिजाइन इसे काफी कॉम्पैक्ट और यूजफुल बनाता हैं. इसको आप मल्टी पर्पस काम के लिए यूज कर सकते हैं. फोल्ड करके इसको आप कम स्पेस में रख सकते हैं. इस लैडर में आपको एंगल रबर पैर और इनोवेटिव स्टेप लॉक सिस्टम मिल रहा हैं. Corvids 6.2m (20.5 feet) Portable & Compact Aluminium Telescopic Ladder Price: 11,499 Rs
5. Amazon Basics Foldable 6-Step Aluminium Ladder
अमेज़ॅन बेसिक्स का यह 6-स्टेप वाला फोल्डेबल एल्युमीनियम लैडर हैं. यह स्किड-प्रूफ डिजाइन के साथ आ रहा हैं. इसमें आपको फिसलन-रोधी सीढ़ियाँ मिल जाती हैं, जो सीढ़ी पर चढ़ते और उतरते समय आपको फिसलने से रोकती है. इसको आप Amazon Deal Offers में 63% के हैवी डिस्काउंट के बाद 3,899 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
साथ ही कंपनी इसको नो कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध करा रही हैं. इसकी मदद से आप आसानी से पंखे साफ करने से लेकर उचाइं पर सामान रखने और उतारने का काम कर सकते हैं. एल्युमिनियम से बने इस लैडर की ग्रिपिंग काफी बढ़िया होती हैं. Amazon Basics Foldable 6-Step Aluminium Ladder Price: 3,899 Rs
Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.