देश – TRP चार्ट में नंबर 2 में भी नहीं है अनुपमा, टॉप में फिर से कायम है इस शो का दबदबा #INA
TRP List: टीवी शो के फैंश को टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को इंतजार रहता है. इसी की रेटिंग से पता चलता है कि कौन सा सीरियल दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. इस बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) जारी कर दी है. हर बार नंबर 1 पर रहना वाले शो अनुपमा (Anupamaa) की पोजीशन अब किसी और ने ले ली है. चलिए देखते हैं टॉप 10 में कौन किस नंबर पर है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा का शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी पिछली बार चौथे स्थान पर था लेकिन इस सप्ताह ये पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज और अमायरा खुराना का सीरियल पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर था. हालांकि इस बार ये चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
अनुपमा (Anupamaa)
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा जो हमेशा नंबर 1 पर रहता है, पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर था. लेकिन इस बार फैंस को लेटेस्ट एपिसोड पसंद नहीं आया और ये टीआरपी चार्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वीक दूसरे नंबर पर है.
उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
उड़ने की आशा पिछले कुछ समय से तीसरे नंबर पर था, लेकिन अब दर्शकों को शो की स्टोरी पसंद आ रही हैं और ये टॉप पर आ गया है. पिछले दो हफ्तों से ये टॉप पर बना हुआ है.
टॉप 6 से 10 में इन सीरियल का नाम
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इन 5 शो को टॉप 5 में जगह नहीं मिली है. टीवी शो झनक को छठे नंबर मिला है. वहीं, सातवें स्थान पर दीपिका सिंह, नमन शॉ और शुभम दिप्ता का शो मंगल लक्ष्मी का नाम है. टीवी शो परिणीति आठवें नंबर पर है. नौवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है और दसवें स्थान पर शिव शक्ति: तप त्याग तांडव है. वहीं, इस बार भी सलमान खान का शो बिग बॉस टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: खतरे में पड़ी अनुपमा-राही की जान, प्रेम को लगेगा चाकू, फिर शुरू होगी लव स्टोरी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.