अररिया एसपी ने भरगामा थाना का किया औचक निरीक्षण : दिए कई निर्देश

मिंटू राय संवाददाता अररिया

एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को भरगामा थाना का औचक निरीक्षण किया। भरगामा थाना पहुंचे एसपी अंजनी कुमार को देख पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में हड़कंप मच गई। जब एसपी बारी-बारी से सभी कक्ष पहुंचकर साफ-सफाई व आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गहन पड़ताल करने लगे तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की धड़कनें तेज हो गई। बता दें कि एसपी भरगामा थाना पहुंचने के बाद वाहन से उतरते हीं परिसर की साफ-सफाई,महिला हेल्प डेस्क पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति, सिरिस्ता कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों समेत महिला एवं पुलिस हाजत का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पुलिस पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते नजर आए।

Table of Contents

इस क्रम में एसपी ने अपने चिह्नित जगह से अनुपस्थित कर्मी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की पूरी जानकारी ली। इसके अलावे थानाध्यक्ष कक्ष में करीब दो घंटे प्रवास के दौरान स्टेशन डायरी का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।साफ-सफाई समेत प्रतिनियुक्ति स्थल पर संबंधित पदाधिकारियों के वर्दी में तैनात रहने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का भी निर्देश दिया।
एसपी ने कड़े लहजे में कहा कि केस के अनुसंधान कर्ता अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर अवश्य जायें,ताकि निर्दोंष न फंसे और दोषियों को सजा दिलाया जा सके। उन्होने लंबित कांडों के निष्पादन में विलंब की वजह के संबंध में भी पूछताछ किया। एसपी ने डायरी अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि थाना पहुंच रहे फरियादी से कुशल व्यवहार करें। साथ हीं किसी प्रकार का मामला थाना आने पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि थाना में महिला संबंधित मामले आते हैं तो उसे गंभीरता से लें। शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को और अधिक विकसीत किए जाने की बात कही।

साथ हीं उन्होंने संध्या एवं रात्रि गश्ती को बढ़ाने एवं दूसरे जिला से सटे थाना क्षेत्र की सड़कों पर वाहन जांच करवाने का निर्देश दिया उन्होंने थाना क्षेत्र में हो रहे नियमित गस्ती,निर्गत वारंट,कुर्की जब्ती के निष्पादन की भी गहन समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में किसी भी मामले में त्वारित निष्पादन पर चर्चा किया। एसपी ने थानाध्यक्ष को भूमि विवाद को समय पर निपटारा करने व अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया। एसपी ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को थाना क्षेत्र में निरंतर गस्ती करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, माधुरी कुमारी के अलावे भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजनारायण यादव, सिफैत यादव, रविन्द्रर सिंह, संजय सिंह, चंद्रप्रकाश प्रसाद, रौशन कुमार, रूपा कुमारी, आरती कुमारी, बिपाशा कुमारी, एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, विभाष कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News