Nation- प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार, रोहतास जिले में विकास के लिए की बड़ी घोषणा- #NA

रोहतास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जारी है. नीतीश कुमार आज रोहतास जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने 1378 करोड़ रू. की लागत की 1220 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. साथ ही समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. रोहतास के जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जिले में चल रही विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसीन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.
इसके अलावा हर पंचायत में 10+2 विद्यालय, ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज/परिमार्जन/परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर और तालाबों की स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष औरंगाबाद जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं.
आज प्रगति यात्रा के क्रम में रोहतास जिले में लगभग 1378 करोड़ रू० की लागत की 1220 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के बादलगढ़ गांव में विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। चेनारी प्रखंड के मलहीपुर गांव में पंचायत सरकार pic.twitter.com/nT2fpoatF8
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 19, 2025
2005 से ही विकास के काम जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 से हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया. तब से निरंतर हमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सरकार में हम मंत्री थे, उन्होंने ही हमें मुख्यमंत्री बनवाया. भाजपा के साथ हमारा पुराना रिश्ता है, यह आगे भी कायम रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 से हमलोगों ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम शुरू कराया. अब तक 8 हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा दी गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमलोगों ने काफी सुधार किया है. बड़ी संख्या में नए स्कूल खोले गये हैं. नियोजित शिक्षकों को बड़े पैमाने पर बहाली की गई है. वर्ष 2006 से सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों के लिए पोशाक योजना की शुरुआत की गई. वर्ष 2009 से लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की गई थी लेकिन जब लड़कों ने मांग शुरू की तो वर्ष 2010 से उनके लिए भी साइकिल योजना शुरू की गई.
कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में विकास का काम हमलोग करा रहे हैं. बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है. हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है, जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले 8 घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर 5 घंटे किया गया है. इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 से पंचायती राज संस्थाओं और वर्ष 2007 से नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसके बाद अब तक कुल 4 चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं चुनकर आई हैं. हमलोग वर्ष 2013 से पुलिस की बहाली में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षक्षण दे रहे हैं, जिसका नतीजा है कि बिहार पुलिस बल में महिलाओं की संख्या देश में सबसे अधिक है.
रोहतास जिले में सभी क्षेत्र में विकास के काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहतास जिले में सभी क्षेत्र में विकास के काम कराए गए हैं. यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है. साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, सभी जिलों में महिला आईटीआई, सभी अनुमंडलों में आईटीआई, जीएनएम संस्थान एवं अनेक सड़क तथा पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है. आवासीय विद्यालय, छात्रावास का भी निर्माण कराया गया है. यहां सदर अस्पताल में 200 बेड के नए अस्पताल का निर्माण कराया गया है.
रोहतास जिले को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणाएं
- रोहतास प्रखंड अन्तर्गत रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण किया जायेगा, इससे देशी एवं विदेशी पर्यटकों को सुविधा होगी. साथ ही लोगों के आर्थिक विकास में गति आयेगी.
- संझौली प्रखंड में वाजिदपुर में कॉव नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे वाजितपुर, चरपुखा, छलकार एवं चवरीया गांव के लोगों को सुविधा होगी तथा इनका अनुमंडल मुख्यालय से दूरी लगभग 71 किमी कम हो जायेगी. वर्तमान में इनको प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ता है.
- कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा, इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
- करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा. सड़क काफी जर्जर है. इस पथ के जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण कार्य से बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी.
- बरांव-जहानाबाद पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा. सड़क काफी जर्जर है. इस पथ के जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण कार्य से बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी.
- इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण किया जायेगा, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
- डेहरी में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा, इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को रोजगार मिलेगा.
- कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नये बड़े बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. पुराना बस स्टैंड में जगह की कमी है जिसके कारण पर्याप्त नागरिक सुविधा उपलब्ध नहीं है. नये बस स्टैंड का निर्माण आवश्यक है.
- पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा, इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
- नोखा नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्च स्तरीय आर०सी०सी० पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
- डिहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ एवं आयरकोठा-अकोढ़ीगोला अमरातलाब पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. साथ ही आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरातलाब पथ पर अकोढ़ीगोला बाईपास का निर्माण किया जायेगा, इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
- रोहतास जिले में करगडर, डिहरी, दाक्थ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौडड्डठ्ठा, सूर्यपुरा, शिवसागर एवं चेनारी कुल 10 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा तथा काराकाट एवं तिलौथू कुल 02 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा.
- डिहरी-बिक्रमगंज-दिनारा के दिनारा बाजार भाग एवं नटवार बाजार भाग में नाला का निर्माण किया जायेगा, इससे जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी.
- रोहतास जिले के कोचस में आरा-मोहनियाँ पथ पर बाईपास का निर्माण कराया जायेगा, इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा रोहतास जिले के विकास के लिए और जो जरूरी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा. बिहार के हर क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा रहे हैं. आगे इस काम में और तेजी लायी जाएगी.
प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार, रोहतास जिले में विकास के लिए की बड़ी घोषणा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,