देश – Best Hand Dryer Machine: तुरंत हाथ सुखाने का नया अंदाज, सफाई और सुविधा के साथ #INA

Best Hand Dryer Machine: होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, मल्टीप्लेक्स जैसे पब्लिक प्लेसेज पर हैंड ड्रायर मशीन का इस्तेमाल काफ किया जाने लगा है. सफाई के साथ बिना किसी समान को टच किए हाथ सुखाने के लिए यह अप्लायंस सूटेबल है. अगर किसी को बहुत जल्दी एलर्जी हो जाता है या फिर आए दिन वो खतरनाक बैक्टिरिया के चपेट में रहते हैं, तो बार-बार एक ही रूमाल से हाथ पोछने या फिर टिश्यू पेपर यूज करने से अच्छा है कि आप यह डू नॉट टच वाला मशीन यूज करें. यह हाइजीन तरीके से आपके गीले हाथों को सुखाता है. ऑफिस या स्कूल में सेटअप करने के लिए भी आप ये हैंड ड्रायर मशीन ले सकते हैं. इन्हें इंस्टॉल करना आसान रहता है. कम बिजली खपत में ये काम करते हैं. सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ लंबे समय तक इन हैंड ड्रायर मशीन को इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अगर आपको भी हैंड ड्रायर मशीन की अहमियत का अंदाजा लग गया हो और आप अपने लिए एक बेहतरीन हैंड ड्रायर मशीन की तलाश कर रहे हों, तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. यहां हमने बेस्ट परफॉर्मेंस वाले हैंड ड्रायर मशीन की जानकारी दी है. इन्हें यूज करने से आपके बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा. न ही टिश्यू पेपर की खपत होगी. ये सभी हैंड ड्रायर मशीन किफायती कीमत के हैं. मजबूत क्वालिटी वाले इन Hand Dryer For Bathrooms में आपको हाई स्पीड मोशन सेंसर मिलता है. सेंसर के पास हाथ ले जाते ही ये काम करने लगते हैं. लो न्वॉइज पर ये काम करते हैं, जिससे रात में या कभी भी यूज करने से परेशानी नहीं होगी. 

चौचक रोशनी के लिए Rechargeable LED Bulb 20 Watt को लाएं घर

Best Hand Dryer Machine: गीले हाथों को सेकेंड में सुखा देते हैं ये हैंड ड्रायर

फास्ट ड्राइंग परफॉर्मेंस वाला हैंड ड्रायर मशीन चाहिए? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. यहां हमने लो प्राइस रेंज में मिलने वाले हैंड ड्रायर मशीन की जानकारी दी है, जिसे कोई भी अफॉर्ड कर सकता है. आप अपने कैफे, स्कूल, ऑफिस, होटल, हॉस्पिटल जैसे जगहों पर ये हैंड ड्रायर मशीन लगवा सकते हैं. इन्हें इंस्टॉल करना बेहद आसान है. यूजर्स फ्रेंडली डिजाइन के इन हैंड ड्रायर मशीन को यूज करने में आपको परेशानी नहीं होगी. क्योंकि ये ईजी ऑपरेशन पर काम करते हैं. 

1. EASY2HOME® Hand Dryer Automatic Household

व्हाइट कलर का यह ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर फास्ट ड्राइंग फंक्शन के साथ आ रहा है. गीले हाथों को सुखाने के लिए इसमें आपको इंप्रेसिव विंड स्पीड मिलती है.  यूजर्स फ्रेंडली ऑपरेशन के लिए इसे शॉकप्रूफ तरीके से डिजाइन किया गया है. लो न्वॉइज ऑपरेशन पर यह काम करता है. यानी कि इसे इस्तेमाल करते वक्त ज्यादा शोर नहीं होगा. इस Hand Dryer For Washroom की इंस्टॉलेशन सुपर ईजी है. स्मार्ट फंक्शन के साथ यह हैंड ड्रायर मशीन ऑटोमेटिकली ऑन और ऑफ हो जाता है. 

EASY2HOME® Hand Dryer Automatic Household

यहां देखें 

1800 वॉट की पावर कैपेसिटी से इस ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर मशीन को आप यूज कर सकते हैं. इसे आपको मैनुअली ऑपरेट नहीं करना पड़ेगा. यह कंवेशनल हैंड ड्रायर 80% कम बिजली की खपत करता है. दिवार पर आराम से इसे आप टांग सकगते हैं. मॉडर्न स्टाइल के इस मशीन से आपके वॉशरूम को भी एलिगेंट लुक मिलेगा. EASY2HOME® Hand Dryer Automatic Household Price: Rs 2,189

2. DOLPHY Plastic Automatic Hand Dryer 

फास्ट एयर डिलीवरी और क्विक हीट अप फंक्शन के साथ आ रहा डॉल्फी का यह ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर 15 से 20 सेकेंड में आपके हाथों को सुखा देता है. इसकी पावरफुल हीट कैपेसिटी 1800 वॉट की है. 220 वोल्टेज तक के रेंज में यह काम करता है. इसकी क्वालिटी ड्युरेबल है. यह ABS प्लास्टिक मटेरियल से बना Hand Dryer For Bathrooms है. इसमें आपको कोरोजन प्रूफ और लाइटवेट डिजाइन मिलता है. इस हैंड ड्रायर मशीन में कभी भी जंग नहीं लगता. 

DOLPHY Plastic Automatic Hand Dryer 

यहां देखें 

लो न्वॉइज ऑपरेशन पर इस हैंड ड्रायर को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी एनर्जी कंजप्शन काफी कम है. दिवार पर आसानी से इस ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर को आप टांग सकते हैं. इसकी इंस्टॉलेशन बेहद आसान है. स्पा, शॉपिंग मॉल, बाथरूम और घर में सेटअप करने के लिए आप यह हैंड ड्रायर मशीन ले सकते हैं. DOLPHY Plastic Automatic Hand Dryer Price: Rs 2,749

3. Euronics Automatic Hand Dryer 

बजट फ्रेंडली दाम में अगर एक अच्छा सा हैंड ड्रायर मशीन ढूंढ रहे हैं, तो यूरोनिक्स का यह ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर ले सकते हैं. बाथरूम में लगाने के लिए यह मशीन सूटेबल है. इसमें आपको अच्छी एनर्जी एफिशिएंसी मिलेगी. कमर्शियल यूज के लिए भी यह अच्छा हैंड ड्रायर मशीन है. इसे इस्तेमाल करने से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है. इस Hand Dryer For Washroom को यूज करने से आपको पेपर टॉवेल यूज नहीं करना पड़ेगा. 

Euronics Automatic Hand Dryer 

यहां देखें 

ऑफिस में सेटअप करने के लिए आप यह हैंड ड्रायर ले सकते हैं. इसमें हाइजिनिक टचलेस ऑपरेशन दी गई है. डायरेक्ट कॉन्टैक्ट के बिना आप यह हैंड ड्रायर यूज कर सकते हैं. शॉकप्रूफ डिजाइन और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन जैसी कई सुविधाएं इस हैंड ड्रायर मशीन में है. Euronics Automatic Hand Dryer Price: Rs 2,999

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today से 52% डिस्काउंट में घर लाएं ये Inverter Batteryes

4. DHWANI ENTERPRISE Hand Dryer Designed for Home 

कमर्शियल यूज के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया यह हैंड ड्रायर मशीन इंफ्रारेड सेंसर के साथ आता है. इसे आप ऑफिस वॉशरूम में सेटअप कर सकते हैं. स्मॉल साइज का यह हैंड ड्रायर मशीन डस्टर फ्री है. इसमें आपको अच्छी विंड स्पीड मिलती है. पब्लिक वॉशरूम, होटल, हॉस्पिटल, स्कूल में यूज करने के लिए ये Best Hand Dryer Machine आप लगवा सकते हैं. इसे बनाने के लिए ABS प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. 

DHWANI ENTERPRISE Hand Dryer Designed for Home 

यहां देखें 

स्टेबल टेम्परेचर पर यह काम करता है. इसकी विंड स्पीड काफी तेज है. कम समय में कंफर्टेबल तरीके से इस ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर मशीन को आप यूज कर सकते हैं. एनर्जी सेविंग मोड पर यह काम करता है. 15 से 20 सेकेंड में यह गीले हाथों को सुखा देता है. DHWANI ENTERPRISE Hand Dryer Designed for Home Price: Rs 1,450

5. JPS Hand Dryer Automatic 

यह बिल्कुल लाइटवेट डिजाइन का हैंड ड्रायर मशीन है. इसमें हाई स्पीड जेट मिलती है. बहुत तेज गति से यह मशीन गर्म हवा फेंकता है. लो न्वॉइज ऑपरेशन पर इस हैंड ड्रायर को आप यूज कर सकते हैं. इसमें ब्लोवर फंक्शन है. यह गीले हाथों को तुरंत सुखा देता है. इस Hand Dryer For Bathrooms की पावर कैपेसिटी 1800 वॉट है. 200 – 240 वोल्ट तक के टेम्परेचर में इसे आप यूज कर सकते हैं. 

JPS Hand Dryer Automatic 

यहां देखें 

पावर सेविंग मोड पर यह काम करता है. 5 से 10 सेकेंड के बाद यह ऑटोमेटिकली कट ऑफ हो जाता है. यह हैंड ड्रायर मशीन ABS प्लास्टिक बॉडी से बना है. इसकी डिजाइन स्लीक और ग्लॉसी है. हाीई स्पीड मोशन सेंसर की मदद से इसे आप यूज कर सकते हैं. JPS Hand Dryer Automatic Price: Rs 2,449

Best Hand Dryer Machine में अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News