देश – बृजभूषण शरण बोले-अरविंद केजरीवाल अभी और बड़ा ड्रामा कर सकता है, झुट्ठों के सरदार ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया- #INA
बृज भूषण शरण सिंह
भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंके जाने वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केजरीवाल देश के झुट्ठों का सरदार है, जनता को बहला-फुसलाकर दिल्ली की कुर्सी पर बैठ गया. दिल्ली को बर्बाद कर दिया. हम कहते हैं कि दिल्ली को देखना है तो कनॉट प्लेस और एयरपोर्ट वाली रोड मत देखिए. एक बार सीलमपुर चले जाइए. मौका मिले तो किसी झुग्गी झोपड़ी में चले जाइए. दिल्ली में प्रदूषित यमुना जी के किनारे चले जाइए. केजरीवाल ने दिल्ली में सबकुछ बर्बाद करके रख दिया है.
दिल्ली की जनता केजरीवाल के कामों के कारण उनसे बहुत नाराज है. मेरा मानना है कि केजरीवाल की तरफ से नाटक किया जा रहा है. इसमें वो खड़ाऊं फेंकने, तरल पदार्थ फेंकने का नाटक वो खुद ही करवाता है. वो जानबूझकर ऐसे काम करवाता है ताकि, इसका सारा आरोप बीजेपी पर लगा सके. उन्होंने कहा कि आतिशि तो कुछ भी नहीं कर सकती हैं, वो तो महज एक डमी मुख्यमंत्री हैं.
अरविंद केजरीवाल अपना ड्रामा बढ़ा सकते हैं
उन्हें केजरीवाल की तरफ से जो आदेश मिलेगा वही करेंगी. आम आदमी पार्टी का आधार ही फ्रॉड है. वो फ्रॉड के आधार पर खड़ी की गई है. अन्ना मूवमेंट के जरिए जनता को बहलाफुसला कर केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बन गया. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल से बहुत नाराज है. जनता की नाराजगी को केजरीवाल की पार्टी समझ गई है. इसी वजह से उसने अपना ड्रामा बढ़ा दिया है और एक के बाद एक ड्रामा कर रही है.
#WATCH | Gonda, UP: On liquid thrown at AAP National Convenor Arvind Kejriwal, BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh says, “Arvind Kejriwal is the leader of liars. He became the Chief Minister of Delhi by fooling the public. He has destroyed Delhi…The public of Delhi is very pic.twitter.com/Q9GcN5VtB3
— ANI (@ANI) December 1, 2024
अरविंद केजरीवाल की हरकत से पता चल रहा है कि उन्हें जनता की नाराजगी का अंदाजा हो चुका है. मुझे तो लगता है कि इसके बाद अरविंद केजरीवाल कोई और बड़ा नाटक कर सकता है. दोहरी नागरिकता के मसले पर उन्होंने कहा कि ये मसला कोर्ट में चल रहा है. न्यायपालिका वही करेगी, जो देश का कानून है. हम जानते हैं कि दो देश की नागरिकता हम एकसाथ नहीं रख सकते हैं. इस विषय पर कानून अपना काम करेगा. इस पर भी आरोप बीजेपी और मोदी जी पर लगाया जाएगा कि उन्होंने नागरिकता खतम कर दी. तब तक इस मसले पर कोर्ट के फैसले का इंतजार करते हैं.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link