देश – धर्मेंद्र ने अपने बेटों को छोड़ इस एक्टर से की खुद की तुलना, नाम जानकर लगेगा झटका #INA

Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बी-टाउन का ही-मैन कहा जाता है. एक्टर ने अपने छह दशक के करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और आज 89 की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं. एक्टर को आखिरी बार साल 2024 में ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ और 2023 में ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. वहीं, अब एक्टर ने अपने बोटों सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) को छोड़कर अपनी तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार से की है. चलिए जानते हैं, क्या बोले धर्मेंद्र.
इस एक्टर से की अपनी तुलना
धर्मेंद्र की लाइफ इतनी ज्यादा इनक्रेडिबल रही है कि उनके फैंस उनकी जर्नी के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में एक बार एक्टर ने बताया था कि वो अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए अपने बेटों सनी या बॉबी में से किसी को भी नहीं चुना. एक्टर ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan)उनकी बायोपिक के लिए सबसे बेस्ट हैं. उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि सलमान खान बायोपिक में मेरा रोल कर सकते हैं. वह मेरे प्यारे हैं और उनमें मेरी तरह कुछ आदतें हैं. आप सभी सलमान और उनकी आदतों को अच्छी तरह से जानते हैं.’
कैसी है धर्मेंद्र-सलमान की बॉन्डिंग
बता दें, धर्मेंद्र और सलमान के बीच बेहद ही अच्छी बॉन्डिंग है. सलमान धर्मेंद्रे को बेहद पसंद करते हैं, कई बार एक्टर को उनके साथ स्पॉट किया गया है वो धर्मेंद्र का बेहद ख्याल रखते हैं. सलमान के शो बिग बॉस मे भी जब-जब धर्मेंद्र आए हैं, तो दोनों को साथ देख फैंस बेहद खुश हो जाते हैं. एक बार बॉबी देओल ने भी बताया था कि सलमान उनके पिता धर्मेंद्र से बेहद प्यार करते हैं उनका सम्मान करते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.