देश – Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, शीतलहर से कांपेगा पूरा उत्तर भारत #INA

दिल्ली एनसीआर में कल से मौसम बदलने वाला है. यहां पर आज हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ आगे निकलने के बाद उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो 8 और 9 दिसंबर को हिमालय हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. वहीं मैदानी इलाकों  पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: हमने जत्थे को वापस बुलाने का फैसला लिया है, पंढेर बोले- कल तय करेंगे आगे की रणनीति

न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग की मानें तो सबसे पहले तापमान राजस्थान में गिरेगा. इसके बाद 10 दिसंबर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर के हालात बनेंगे. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में रविवार सुबह ठंड देखी गई. यहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस देखा गया है. सामान्य से दो डिग्री कम रहा. वहीं शहर में AQI खराब श्रेणी में रहा. यह सुबह के वक्त  276 दर्ज किया गया.

ये भी पढे़ं: Bashar al-Assad: प्लेन क्रैश में सीरियाई राष्ट्रपति असद की मौत? रडार से विमान गायब, देखें फ्लाइट ट्रैंकिंग Video

हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद

उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बादल छाने वाले हैं. हल्की बूंदा बांदी की संभावना बनी हुई है. वहीं सतही हवाएं सुबह के वक्त 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण पूर्व की दिशा से चलेंगी. कोहरे की बात की जाए तो सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा गया. आने वाले वक्त में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो शाम और रात के वक्त दक्षिण पूर्व दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हवा की रफ्तार होगी. शाम और रात में धुंध छाए रहने की संभावना है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News