गोरौल में शीघ्र खुलेगा डिग्री कॉलेज । शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने आज स्थलीय निरीक्षण के बाद दी अपनी अनुशंसा।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /गरौल/हाजीपुर। प्रगति यात्रा के क्रम में दिनांक 6 जनवरी को वैशाली आगमन के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि गोरौल में डिग्री कॉलेज खुलेगा। घोषणा के दो सप्ताह के भीतर ही शिक्षा विभाग की टीम ने गोरौल पहुंचकर आज स्थलीय निरीक्षण किया।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने शिक्षा विभाग को डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए पहले ही जमीन चिन्हित कर भेज दिया था। चिह्नित भूमि गोरौल भगवानपुर एवं इनायतनगर के सीमान पर है, जिसका कुल रकबा 5 एकड़ 4 डिसमिल है। निरीक्षण टीम द्वारा चिह्नित भूमि पर संतुष्ट होते हुए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम से भूमि का स्वाइल टेस्टिंग का निर्देश दिया गया।
साथ ही निरीक्षण टीम ने चिह्नित भूमि पर डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए अपनी अनुशंसा भी दे दी है।
निरीक्षण टीम में उप निदेशक, उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाविद्यालय निरीक्षक ( कला एवं वाणिज्य विश्वविद्यालय द्वारा नामित प्रतिनिधि), उप प्रबंधक तकनीकी (असैनिक), बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम, वैशाली तथा अंचल अधिकारी शामिल थे।