चंदौली में सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन का सीमांकन कर लगाये गए निशान, दुकानदारों और भवन स्वामियों में हड़कंप
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। पडाव रामनगर सड़क चौड़ीकरण निर्माण को लेकर मंगलवार प्रातः 9 बजे पहुंचे कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों संग पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों कर्मचारियों ने सड़क के दोनों पटरी की तरफ नापी कर दुकानों सहित भवनों पर चिन्हांकन किया,जहाँ तक सड़क के लिए जमीन ली जायेगी। इस नापी के दौरान दुकानदारों व भवन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। इसकी जानकारी देते हुए पड़ाव संवाददाता संजय अग्रहरि ने बताया कि पड़ाव रामनगर सड़क चौड़ीकरण के लिए ली जाने वाली जमीन की नापी करने के लिए राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी संग कार्यदायी संस्था के लोग प्रातः 9 बजे रेलवे ब्रिज के दोनों तरफ की पटरियों के किनारे नापी करके दुकानों और भवनों पर ली जाने वाली जमीन का चिन्हांकन किया है। इस दौरान दुकानदारों में हडकम्प मचा हुआ था। लोग जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान पड़ाव से रामनगर रोड पुलिया तक रेलवे की नापी कराई नापी करने वालों में पीडब्ल्यूडी विभाग से बीके सिंह, जितेंद्र सिंह, सहायक अभियंता एवं नईम खान,राजाराम सिंह यादव, राम आलोक, मनी पांडेय, लाल बहादुर राम, राजस्व विभाग से तहसीलदार राहुल सिंह, लेखपाल पंकज सिंह,लेखपाल सलमान खान, मनीष सिंह, आरती मौजूद रहे।