अररिया, मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले में एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया, मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले में एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल अररिया में जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार एवं अन्य उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में स्कूली बच्चियों द्वारा उद्घाटन किया गया।
अभियान के पहले दिन कुल 20 बच्चियों को एचपीवी का टीका लगाया गया। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय चांदनी चौक एवं बालिका मध्य विद्यालय खैरयाबस्ती की बच्चियों शामिल थी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एचपीवी यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये जिले में 9 से 14 साल की बच्चियों को इसका टीका लगाया जा रहा है। एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत फिलहाल जिले को 360 बच्चियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य प्राप्त है। आज से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। क्रमवार तरीके से निर्धारित आयु वर्ग की सभी बच्चियों को टीकाकृत किया जाना है। ताकि भविष्य में इन बच्चियों को एचपीवी का कोई खतरा नहीं रहे। इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। एचपीवी का टीका पूर्णतः सुरक्षित है।
डीआईओ सह एसीएमओ डॉ मोईज ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण अभियान किशोरियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जो उन्हें भविष्य में सर्वाइवल कैंसर से बचाव में मददगार होगा। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले चरण में विभिन्न सरकारी विद्यालयों की बच्चियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किए जाने की योजना है। इसके उपरांत निजी विद्यालयों में अध्यनरत किशोरियों को भी अभियान में शामिल किया जायेगा। बच्चियों के सुरक्षित भविष्य व सेहतमंद जिंदगी के लिये एचपीवी टीका को महत्वपूर्ण बताते हुए सामूहिक प्रयास से अभियान को सफल बनाने की अपील उन्होंने लोगों से की।
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि अभियान की सफलता के लिये विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये गए हैं। अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि अधिक अधिक किशोरियों को टीकाकृत कर उनके भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित किया जा सके। टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से उनका बचाव संभव हो सकेगा। अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन गंभीर के प्रति विभाग गंभीर है। इसे लेकर जरूरी तैयारियां की गई है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआईओ सह एसीएमओ डॉ मोईज, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, डीपीएम श्री संतोष कुमार, एसएमसी यूनिसेफ श्री आदित्य कुमार सिंह, डबल्यूएचओ के आरआरटी डॉ जुनैद शफात, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम, स्वास्थ्य प्रबंधक श्री विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।