Best Portronics Projector के आगे भूल जाएंगे TV चलाना! घर में ही मिलेगा बड़ी स्क्रीन में थिएटर वाला मजा #INA

Best Portronics Projector: अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हमने आपके लिए 5 टॉप पोर्ट्रोनिक्स प्रोजेक्टर को लिस्ट किया है. इसको आप अभी अमेजन से कम कीमत में ऑर्डर कर सकते है. Amazon Top Deals में मिल रहें डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत मार्केट से कई गुना कम हो जाती है. इन प्रोजेक्टर को आप कहीं भी लगा कर बड़ी स्क्रीन साइज में अपनी पसंदीदा मूवी और शो देख सकते है. हालांकि आज के समय में सभी के घरों में बड़ी साइज की टीवी होती है लेकिन उसे आप कहीं और इतनी आसानी से नहीं ले जा सकते है. कहीं भी ले आने और ले जाने के लिहाज से प्रोजेक्टर आपके बड़े काम आ सकता है. 

इस आर्टिकल में हमने 5 बेस्ट प्रोजेक्टर की लिस्ट तैयार की है. इसमें आपको आप 4K क्वालिटी का विजुअल मिल जाता है. यहां मिलने वाले सभी Best LED Projector आपके एंटरटेनमेंट का अनुभव काफी बेहतर बना देते है. इसके साथ ही इनको आप ऑफिस की मीटिंग से लेकर कॉलेज में प्रेजेंटेशन तक इस्तेमाल कर सकते है. पोर्टेबल स्टाइल में होने की वजह से इनको कहीं भी साथ में कैरी करके ले जाना काफी सरल होता है. इसमें कई सारे शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं जिसकी वजह से इसका ऑपरेशन काफी आसान हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Top 4K Smart TV For Large Rooms डॉल्बी पिक्चर और साउंड क्वालिटी फिट, फीचर्स में है एकदम हिट

Best Portronics Projector में क्या होता है?

इसमें आप 4K क्वालिटी का विजुअल देख सकते है. यह प्रोजेक्टर काफी पोर्टेबल और हल्का होता है, जिससे इसे इधर-उधर ले जाना आसान हो जाता है. इसमें आप सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल मिलते है. जिससे आप आसानी से अपनी पसंदीदा सामग्री स्ट्रीम कर सकते हैं. इसपे आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की स्क्रीन को मिरर कर सकते हैं. इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर को आप आपने लिविंग रूम, बेडरूम, प्ले रूम या ऑफिस में आसानी से यूज कर सकते हैं. यह प्रोजेक्टर आपके घर को थिएटर जैसा बना देता है. ये आपको वाइब्रेंट और हाई क्वालिटी इमेज देता है. इसमें आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल जाता है. 

1. Portronics Beem 470 Smart LED Projector

पोर्ट्रोनिक्स बीम 470 स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर में आपको 1080 पिक्सल का फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन मिल जाता है. इस Top Portronics Projector In India में आपको रोटेटेबल डिज़ाइन मिल जाता है. इसमें आपको बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पहले से इंस्टॉल मिल जाते है. यह एक कॉम्पैक्ट प्रोजेक्टर है जिसे होम एंटरटेनमेंट और छोटे ऑफिस के कामो के लिए डिजाइन किया गया है.

Portronics Beem 470 Smart LED Projector

यहां देखें

यह आपको बेहतरीन इमेज प्रोवाइट करता है. इसको आप कहीं भी फीट कर सकते हैं. स्क्रीन मिररिंग के जरिए से इसे आप स्मार्टफोन और लैपटॉप भी कनेक्ट कर सकते हैं. यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित ओएस के साथ आ रहा है. इसमें आपको 4500 लुमेन ब्राइटनेस मिल जाती है. इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर के शानदार दृश्य और बेहतर यूजर इंटरफेस आपको यूज करने में काफी सहायक होते है. इस प्रोजेक्टर में आपको 40 इंच से 150 इंच तक एडजस्टेबल स्क्रीन साइज़ है मिल जाता है. Portronics Beem 470 Smart LED Projector Price: 10,299 Rs

2. Portronics Beem 440 Smart LED Projector

पोर्ट्रोनिक्स बीम 440 एक स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर है. इसमें आपको 720 पिक्सल एचडी रिज़ॉल्यूशन मिल जाता है. कंपनी ने इस Best LED Projector को रोटेटेबल डिजाइन के साथ पेश किया गया है, ताकि इसे आप किसी भी एंगल में घुमा सकें. इसमें आपको बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार शामिल है. किसी भी जगह आसानी से फीट हो सकता है.

Portronics Beem 440 Smart LED Projector

यहां देखें

इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. सफ़ेद कलर के इस प्रोजेक्टर में आपको 2000 लुमेन ब्राइटनेस मिल रहा है, जिसकी मदद से आप कहीं भी आराम से अपनी फिल्म, शो और खेल को देख सकते है. इसमें आपको बेहतर यूजर इंटरफेस मिल रहा है. यह एंड्रॉइड 11-आधारित ओएस के साथ आता है. इस प्रोजेक्टर में 40 इंच से 150 इंच तक एडजस्टेबल स्क्रीन साइज़ दिया गया है, जिसकी प्रोजेक्शन दूरी 1.2 मीटर से 4 मीटर के बीच है. इसमें आप शानदार स्क्रीन साइज़ पर अपनी फ़िल्में और गेम का आनंद उठा सकते है. Portronics Beem 440 Smart LED Projector Price: 6,399 Rs

3. Portronics Beem 480 Smart LED Projector

पोर्ट्रोनिक्स बीम 480 एक स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर है. इसमें आपको 1080 पिक्सल फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन और 5100 लुमेन ब्राइटनेस मिल जाता है. जिसकी मदद से इसमें आप कहीं भी आराम से अपनी फिल्म और शो का मजा उठा सकते है. सफ़ेद रंग के साथ आने वाला यह Top Portronics Projector In India बिल्ट इन ओटीटी ऐप्स के साथ आ रहा है.

Portronics Beem 480 Smart LED Projector

यहां देखें

इसमें आपको 5 वॉट का बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है. यह ऑटो-फ़ोकस और कीस्टोनिंग के साथ आता है. प्रोजेक्टर में बिल्ट-इन स्टैंड के साथ फ्रीस्टाइल डिजाइन है, जो इसे कहीं भी ले जाने में मदद करता है. इसके साथ कंपनी आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन दे रही है, जिसकी मदद से इसमें आप हेडफोन, स्पीकर और ईयरबड्स को कनेक्ट कर सकते है. Portronics Beem 480 Smart LED Projector Price: 10,499 Rs

यह भी पढ़ें: चौंधिया जाएंगी आंखें! Amazon Sale 2024 दे रहा डीजे जैसे धमाकेदार साउंड वाले Boat Aavante Bar पर 77% तक का डिस्काउंट

4. Portronics Beem 450 Smart LED Projector

पोर्ट्रोनिक्स बीम 450 स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर में आपको 1080 पिक्सल का फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है. यह Best Portronics Projector बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ आ रहा है. जिसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे ऐप्स मिल जाते है. ग्रे कलर के इस प्रोजेक्टर में आपको स्क्रीन मिररिंग फीचर के साथ 5 वाट साउंड आउटपुट वाला स्पीकर भी दिया जा रहा है.

Portronics Beem 450 Smart LED Projector

यहां देखें

यह स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर बेहतर यूजर इंटरफेस और शानदार दृश्य के साथ आता है. पोर्टेबल डिजाइन के कारण इसको आप आराम से कहीं बी यूज कर सकते है. यह एंड्रॉइड 11-आधारित ओएस के साथ आता है. इसमें आपको 4,000 लुमेन ब्राइटनेस वाला स्पष्ट दृश्य मिल जाता है. यह आपको मैन्युअल फ़ोकस की अनुमति देता है. इस प्रोजेक्टर में 40 इंच से 150 इंच तक एडजस्टेबल स्क्रीन साइज़ है, जिसकी प्रोजेक्शन दूरी 1.2 मीटर से 4 मीटर के बीच है. Portronics Beem 450 Smart LED Projector Price: 13,136 Rs

5. Portronics Beem 410 Smart Led Projector 

एंड्रॉइड 9.0 पर आधारित ओएस के साथ आने वाला यह पोर्ट्रोनिक्स बीम 410 स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर कई खास फीचर्स के साथ आता है. इस Best LED Projector में आपको 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 3600 लुमेन ब्राइटनेस वाला स्पष्ट दृश्य मिल जाता है. इसमें आपको 200 इंच तक की स्क्रीन साइज मिल जाती है.

Portronics Beem 410 Smart Led Projector 

यहां देखें

इसमें बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप्स का सपोर्ट मिल रहा है. जिसमें आप नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम और लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाले पसंदीदा शो और फ़िल्मों का आसानी से आनंद ले सकते है. इसमें आपको 6 वाट का बिल्ट-इन स्पीकर, वाइड कम्पैटिबिलिटी, ट्रूली सिनेमैटिक और रिमोट के माध्यम से एक्सेस की विशेष सुविधा मिल जाती है. यह प्रोजेक्टर स्क्रीन मिररिंग फीचर से लैस है. Portronics Beem 410 Smart Led Projector Price: 11,999 Rs

 Best Portronics Projector में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News