IPL 2025: किसी भी हाल में मयंक यादव को रिटेन करेगी LSG, टीम को बना सकते हैं चैंपियन #INA

Mayank Yadav IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स में भी कई बड़े बदलाव हो सकता है, लेकिन टीम में एक ऐसा गेंदबाज है जिसे LSG किसी भी हाल में रिलीज करना नहीं चाहेगी. इस गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी इंटकनेशनल डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की और एक विकेट हासिल किया. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मयंक यादव हैं.

मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी स्पीड से खूब सुर्खियां बटोरी थी. जिसके बाद से ही उनके इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार किया जा रहा था. अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है और पहले ही टी20 मैच में डेब्यू का मौका मिला. मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की और पहला ओवर ही मेडन डाला. मयंक ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला शिकार महमदुल्ला बने.  

मयंक यादव को रिटेन करेगी LSG

मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद आईपीएल 2023 वो प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे और पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया और अपनी स्पीड से सभी को चौंका दिया. मयंक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने 4 आईपीएल मैचों में 6.99 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किए हैं. 

मयंक के नाम आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है, जिसकी गति 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो उन्होंने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ मैच में फेंकी थी. मयंक यादव पास 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद करने अलावा अच्छी लाइन लेंथ भी रखते हैं. ऐसे में LSG की टीम उन्हें रिलीज करना नहीं चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के सामने गेंदबाजी भूले बांग्लादेशी, चौके-छक्के की बरसात से सूर्या ने लूटा ग्वालियर वालों का दिल

यह भी पढ़ें:  Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की कर ली बराबरी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News