IPL 2025: उम्र 35 के पार, फिर भी ऑक्शन में इन 3 दिग्गजों पर पैसा बरसेगा छप्पर फाड़ #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में नीलामी होनी है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है और इस ऑक्शन में महंगे खिलाड़ियों के पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. टी 20 फॉर्मेट को ऑलराउंडर्स के अनुकूल माना जाता है. उन ऑलराउंडर्स की न सिर्फ आईपीएल में बल्कि दुनियाभर की टी 20 लीग में बड़ी मांग रहती है. इस बार मेगा ऑक्शन में 35 साल से उपर के इन तीन विदेशी ऑलराउंडर्स पर बड़ी बोली लग सकती है.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल 2021 से 2024 तक आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. मैक्सवेल बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और और अकेले दम मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ने की क्षमता रखते हैं. साथ ही वे एक उपयोगी स्पिनर भी हैं. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 5 शतक लगा चुके 36 साल के मैक्सवेल के लिए ऑक्शन में कई टीमों के बीच जंग दिख सकती है और मैक्सवेल को बड़ी कीमत मिल सकती है. मैक्सवेल 134 मैचों में 18 अर्धशतक लगाते हुए 2771 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156.773 है. वहीं 37 विकेट भी उनके नाम हैं.
मार्क स्टॉयनिस
मार्क स्टॉयनिस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वे पिछले सीजन तक एलएसजी का हिस्सा थे और इस टीम के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इसके बावजूद अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. ऐसे में ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है. 35 साल से उपर के स्टॉयनिस ने 96 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1866 रन बनाने के साथ ही 43 विकेट लिए हैं.
सिकंदर रजा
जिंबाब्वे के कप्तान 38 वर्षीय सिकंदर रजा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टी 20 में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया है. पिछले सीजन वे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मेगा ऑक्शन में उन पर पैसों की बारिश हो सकती है. हाल ही में 43 गेंद में नाबाद 133 रन की पारी खेलने वाले रजा ने 9 मैच में 182 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- T20 फॉर्मेट में वापसी करना चाहता है टीम इंंडिया का ये दिग्गज, 24 महीने पहले खेला था आखिरी मैच
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट को मिल गया अगला रोहित शर्मा, छक्का मारने में हिटमैन से भी है 2 कदम आगे
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.