अररिया पंचायत भवन की चहारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितता

मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया भरगामा प्रखंड के हरिपुर कला पंचायत भवन के चहारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। पंचायत भवन के चहारदीवारी निर्माण की मांग लंबे समय से लोग करते आ रहे हैं। इस पंचायत भवन में बूथ भी बनाया जाता है। साथ ही पंचायत से संबंधित मामलों का भी निष्पादन पंचायत भवन में किया जाता है।

चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में उजला बालू और गुणवत्ताविहीन गिट्टी का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। जो गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन है। ग्रामीणों का कहना है कि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो निर्माण कार्य जल्द ही खराब हो सकता है। ऐसे मामलों में स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी बनती है कि वे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है। इधर बीडीओ शशि भूषण सुमन ने मामले की जांच की बात कही।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News