खबर फिली – इस एक्ट्रेस से अफेयर की खबर पर जब आग बबूला हुए शाहरुख खान, मैगजीन के ऑफिस में कर दी थी तोड़फोड़ – #iNA @INA

शाहरुख ने राहुल और राज बनकर अपने फैंस के लिए प्रेम की अलग परिभाषा लिखी है. ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान ने एक पीढ़ी को प्यार करना सिखाया है. शाहरुख की खुद की लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है. उन्होंने अपनी प्रेमिका गौरी खान से शादी कर ली थी और आज भी दोनों को पावर कपल कहा जाता है. लोग उनके प्यार की मिसालें देते हैं. शाहरुख खान के लिए उनके परिवार के अलावा इंडस्ट्री में काफी सारे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं, जो कि अभिनेता के लिए परिवार की तरह हैं. यही वजह है कि जब दोस्त पर आंच आती है तो वो पीछे नहीं हटते हैं.

एकबार बार उनकी बहुत अच्छी दोस्त के साथ अभिनेता को लेकर एक खबर मैगजीन में छपी तो इससे शाहरुख खान बहुत नाराज हो गए थे. उनको इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने मैगजीन के ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी थी. इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी गौरी खान ने किया था.

गौरी ने बताई थी सच्चाई

दरअसल शाहरुख खान और जूही चावला ने अपने करियर में साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उस दौर में जूही तो बड़ा नाम थी हीं, साथ ही शाहरुख खान भी उभरते सितारे थे. शाहरुख और जूही की फिल्म ‘डर’ को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में शाहरुख खान विलन के रोल में नजर आए थे. लेकिन फिल्म हिट होने के बाद शाहरुख और जूही को लेकर एक मैगजीन ने ऐसी खबर छाप दी कि किंग खान नाराज हो गए. शाहरुख की पत्नी गौरी ने शादी के बाद पहली बार फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इस किस्से के बारे में बताया था.

शाहरुख ने मैगजीन दफ्तर में की थी तोड़फोड़

गौरी खान ने बताया था, “डर की रिलीज के बाद एक मैगजीन ने शाहरुख खान और जूही चावला के अफेयर की खबर छाप दी. खबर पढ़ने के बाद शाहरुख खान को बहुत गुस्सा आया और वो मैगजीन के ऑफिस पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने ऑफिस में बहुत तोड़-फोड़ मचाई थी और बहस भी की थी. अफवाह फैलाने के लिए उसने शाहरुख और जूही की फिल्म डर की फोटोज का इस्तेमाल किया था.”

Untitled Design (9)

शाहरुख खान और जूही चावला

दोस्त हैं शाहरुख और जूही

हालांकि शाहरुख खान और जूही चावला आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों की आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है. जूही और शाहरुख एक परिवार की तरह हैं, तभी तो जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में जेल हुई तो जूही चावला ने ही आर्यन की बेल कराई थी. साथ ही वो आर्यन को जेल से लेने भी गई थीं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science