Nation: घाटी में बर्फबारी या मैदानी इलाकों में सर्दी भारी, Best Room Heater For Living Room तुरंत कर देंगे शीतलहर की छुट्टी #INA
Best Room Heater For Living Room: अचानक से ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. उत्तरी भारत में ओले पड़ रहे हैं. शिमला-मनाली के रास्ते बर्फ की सीली बन गए हैं. इनपर गाड़ियां फिसल रही हैं. ऐसे में कंबल के अंदर छिपकर बैठना लाजमी है. हालांकि इस कंपकंपाती ठंड में 2 कंबल ओढ़ने और 4 स्वेटर पहनने के बाद भी ठंड जाने का नाम नहीं ले रहा. ऐसी जानलेवा सर्दी से अगर आप बचना चाहते हैं, तो हाई पावर वाल रूम हीटर घर ले आएं. हाई हीटिंग कैपेसिटी वाले रूम हीटर मिनटों में पूरे कमरे के तापमान को गर्म कर देंगे. इससे आपको तुरंत ठिठुरती ठंड से राहत मिलेगी.
Plastic Casserole With LID में खाने को लंबे समय तक रखें फ्रेश और गर्म
Best Room Heater For Living Room: हाड़कपाऊ सर्दी में ये हीटर देंगे गर्माहट का एहसास
मार्केट में रूम हीटर के कई विकल्प मौजूद हैं. पोर्टेबल साइज से लेकर हाई एंड फीचर्स और हाई हीट कैपेसिटी वाले. अगर आपको अच्छी क्वालिटी का रूम हीटर चाहिए, तो ब्रांड का रूम हीटर चुनें. ब्रांडेड रूम हीटर में अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और ये सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ब्रांड के रूम हीटर पर वारण्टी भी देती है. अगर आप नया Electric Room Heater लेने वाले हैं, तो क्रॉम्पटन, हैवल्स, बजाज और ऑर्पेट जैसे लीडिंग ब्रांड्स के रूम हीटर देख सकते हैं. इन ब्रांड्स के रूम हीटर बड़े रूम साइज और लिविंग रूम के लिए परफेक्ट होते हैं.
1. Orpat OEH-1220 Fan Heater
ऑर्पेट के इस रूम हीटर को स्पॉट हीटिंग के लिए डिजाइन किया गया है. जिस एरिया में इस रूम हीटर को आप रखेंगे, वो एरिया तुरंत गर्म हो जाएगा. 250 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए यह रूम हीटर परफेक्ट है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 100% प्योर कॉपर वायर है. इस रूम हीटर में आपको लॉन्ग लाइफ सर्विस मिलती है, जिसकी वजह से यह Best Room Heaters India की लिस्ट में शामिल है.
स्मॉल या मीडियम साइज रूम के लिए यह रूम हीटर परफेक्ट है. इसे आप 2000 वॉट तक के हीट कैपेसिटी पर यूज कर सकते हैं. क्लोंकि इसमें फैन है, इसलिए यह एकदम लो न्वॉइज करता है. Orpat OEH-1220 Fan Heater Price: Rs 1,394
2. Crompton Insta Comfy Heater
क्वार्ट्ज शेप का यह एडवांस रूम हीटर तुरंत गर्म हो जाता है और कमरे से ठंडी को तुरंत दूर करता है. इसमें डुअल हीट सेटिंग फीचर्स है, जिससे इसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. इस Electric Room Heater का डिजाइन काफी स्लीक और एलिगेंट है. आपके रूम डेकॉर के साथ यह मैच होगा.
इस रूम हीटर में हाई एफिशिएंट हीटिंग रॉड है. 400 वॉट और 800 वॉट पावर कैपेसिटी पर इसे आप यूज कर सकते हैं. कंपनी इस रूम हीटर पर 1 साल की वारण्टी दे रही है. 200 – 220 वोल्ट के बीच यह काम करता है. Crompton Insta Comfy Heater Price: Rs 1,394
3. Bajaj Flashy Radiant Room Heater
बजाज का यह फ्लैशी रेडिएंट रूम हीटर स्मॉल स्पेस के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी हीटिंग कैपेसिटी 1000 वॉट की है. इससे आपको तुरंत अच्छी गर्माहट मिलेगी. रूम हीटर की हीट अच्छे तरीके से रूम में फैले इसके लिए इसमें स्टेनलेस स्टील का रिफ्लेक्टर है. सेफ्टी के लिए इस Best Room Heaters India में निकेल क्रोम का मेश डिजाइन है.
यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक रूम हीटर पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. लंबे समय तक यूज करने के लिए आप इस रूम हीटर को ले सकते हैं. Bajaj Flashy Radiant Room Heater Price: Rs 949
यह भी पढ़ें: मच्छरों का काल हैं ये Best Mosquito Net for Double Bed, डेंगू-मलेरिया से करेंगे आपका बचाव
4. Havells Bero Quartz Heater Black
पर्सनल केबिन या स्टडी टेबल पर रखने के लिए अगर आपको स्मॉल साइज में एक अच्छा सा रूम हीटर चाहिए, तो आप हैवल्स के इस रूम हीटर को ले सकते हैं. यह लाइटवेट डिजाइन का रूम हीटर है. इसमें 2 हीट सेटिंग ऑप्शन है. 400 वॉट और 800 वॉट के हीट कैपेसिटी पर आप इसे यूज कर सकते हैं. ईडी पोर्टेबिलिटी के लिए इसे Best Room Heater For Living Room की रेटिंग मिली हुई है.
मजबूत क्वालिटी के इस रूम हीटर में 2 क्वार्ट्ज हीटिंग ट्यूब्स है. बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट ग्रिल मौजूद है. यह रूम हीटर ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है. Havells Bero Quartz Heater Black Price: Rs 2,105
5. Crompton Comfort Heater 2000 Watts
क्रॉम्पटन का यह रूम हीटर दिखने में जितना कॉम्पैक्ट लगता है इसकी हीटिंग कैपेसिटी उतनी ही ज्यादा अच्छी है. यह स्टाइलिश डिजाइन का रूम हीटर है, जो लिविंग रूम में रखने के लिए सूटेबल है. इस Electric Room Heater में आपको 2000 वॉट की हीट कैपेसिटी मिलती है. टेम्परेचर कंट्रोल के लिए इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट है.
स्यान कलर का यह रूम हीटर 2 हीट सेटिंग ऑप्शन के साथ आता है. इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन है, जिससे हाई वोल्टेज पर यह खराब नहीं होता. इस रूम हीटर को आप वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरीके से यूज कर सकते हैं. Crompton Comfort Heater 2000 Watts Price: Rs 1,690
Best Room Heater For Living Room में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
घाटी में बर्फबारी या मैदानी इलाकों में सर्दी भारी, Best Room Heater For Living Room तुरंत कर देंगे शीतलहर की छुट्टी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,