National-Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत, फ्लैट पर मिला शव – #INA
Simran Singh Died: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रेडियो जॉकी (RJ) सिमरन सिंह की मौत हो गई है। गुरुग्राम पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बुधवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय सिमरन का शव गुरुग्राम स्थित उनके फ्लैट में मिला है। अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर सिमरन गुरुग्राम के सेक्टर 47 के किराए पर एक फ्लैट में रहती थी। बताया जा रहा है कि उसके साथ एक युवक भी रहता था, जिसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद गुरुवार को सिमरन के परिवार को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि परिवार ने इस मौत की कहानी में किसी भी तरह के आत्महत्या के एंगल से इनकार कर दिया है।
An RJ and social media influencer from J&K, Simran Singh, who was living in a rented house in Sector 47 of Gurugram died by suicide on Wednesday evening. Police received a call at 10:30 pm from Park Hospital regarding the body. Police did not find any suicide note from Simran’s…
— ANI (@ANI) December 26, 2024
जम्मू की रहने वाली थी सिमरन
मिली जानकारी मुताबिक सिमरन जम्मू की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही उनको पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि सिमरन के फ्लैट से उनको कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और न ही सिमरन के परिवार ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करवाई है। परिवार ने बताया कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया और इसके लिए उन्होंने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी सिमरन
जानकारी के मुताबिक सिमरन रेडियो मिर्ची में आरजे के तौर पर काम करती थी। साल 2021 उन्होंने रेडियो मिर्ची छोड़ दिया था। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। सिमरन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।
Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: न्यू ईयर से पहले कार्तिक आर्यन ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, नेटफ्लिक्स पर इस दिन आएंगे ‘रूह बाबा’
Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत, फ्लैट पर मिला शव
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,