देश – 40 की थी वैकेंसी, पहुंच गए इतने बेरोजगार की मगदड़ जैसा बन गया सीन; गुजरात का वीडियो वायरल – #INA
गुजरात के भरूच में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां नौकरी पाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसकी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भरूच पुलिस ने 9 जुलाई की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। दरअसल. जिले के अंकलेश्वर में एक कंपनी ने 40 पदों को भरने के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया, जिसके लिए लगभग 1,000 लोग पहुंचे थे। बेरोजगार युवाओं की भीड़ पहुंचने से होटल की रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बड़ी लाइन में खड़े उम्मीदवार अंकलेश्वर के एक होटल के एंट्री गेट पर जाने के लिए रैंप पर पैर रखने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें काफी धक्का-मुक्की भी हो रही थी। भीड़ के दबाव की वजह से रैंप की रेलिंग टूटकर गिर गई। इसकी वजह से कई युवक नीचे गिर गए, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। इस इंटरव्यू को एक निजी केमिकल कंपनी थारमैक्स लिमिटेड ने ऑर्गेनाइज किया था।
जॉब इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे युवक
एक निजी कंपनी ने 40 खाली पदों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच होटल लॉर्ड्स प्लाजा में वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया था। पुलिस ने बताया की विज्ञापन के अनुसार, कंपनी को झगड़िया औद्योगिक क्षेत्र में अपने नए प्लांट में शिफ्ट इंचार्ज, प्लांट ऑपरेटर, सुपरवाइजर-सीडीएस, फिटर-मैकेनिकल और एग्जीक्यूटिव-ईटीपी के खाली पदों को भरना था। हालांकि 40 वैकेंसी के लिए एक हजार से ज्यादा युवक पहुंच गए।
150-200 के आने की उम्मीद थी
भरूच एसपी मयूर चावड़ा ने कहा, ‘कंपनी को 150 से 200 आवेदकों के आने की उम्मीद थी, लेकिन 1,000 से ज्यादा कैंडिडेट होटल पहुंच गए। कंपनी के प्रतिनिधियों ने करीब 150 से 200 आवेदकों को (अंदर) आने दिया और होटल का मेन दरवाजा बंद कर दिया। जैसे ही बाहर के लोगों ने होटल परिसर में घुसने की कोशिश की, उनमें से कुछ नीचे गिर गए… लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’ उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
एसपी ने कहा, ‘हालांकि, हमने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है, क्योंकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमने इंटरव्यू प्रोसेस को संभालने वाले कंपनी के प्रतिनिधियों और होटल के कर्मचारियों को भी बुलाना शुरू कर दिया है। अगर जांच के दौरान कुछ भी सामने आता है, तो हम उचित कदम उठाएंगे।’
राहुल का बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने घटना को लेकर गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा के शासन वाले राज्य ‘बेरोजगारी की बीमारी’ का केंद्र बन गए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘बेरोजगारी की बीमारी’ भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘एपिसेंटर’ बन गए हैं।’ उन्होंने दावा किया कि एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेन्द्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.