Box Office: 25 दिन में प्रभास की कल्कि ने तहलका मचा दिया, कमल हासन की इंडियन 2 का निकला दम – India Samachar
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में भौकाल काट रही है. फिल्म की खूब प्रशंसा हुई और इसका असर सिनेमाघरों में भी देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 25 दिन पहले आई थी और अभी भी इसकी कमाई बढ़िया जा रही है. वहीं इसकी तुलना में आई साउथ सुपरस्टार कमल हासन की इंडियन 2 रिलीज के 10 दिन पूरे कर चुकी है. लेकिन ये फिल्म कल्कि से भी पीछे रह गई है. आइये जानते हैं कि दोनों फिल्मों का कलेक्शन कैसा जा रहा है.
कल्कि ने 25 दिन में कितने कमाए?
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की बात करें तो इसे फैंस का पूरा समर्थन अभी भी मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन पूरे हो चुके हैं और इसके चौथे वीकेंड के आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड में कमाल का प्रदर्शन कर के चौंका दिया है. इसका कलेक्शन 17.25 करोड़ रहा है. ये कलेक्शन शानदार है. इसके अलावा फिल्म के अगर कुल कलेक्शन की बात करें तो ये 616.70 करोड़ तक पहुंच गया है. ये आंकड़ा अभी भी तेजी से बढ़ रहा है और इस हफ्ते के अंत तक ये फिल्म शाहरुख खान की 640 करोड़ कमाने वाली जवान को भी पीछे छोड़ सकती है. वहीं फिल्म की दुनियाभर की कमाई की बात करें तो ये फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा कमा सकी है.
इंडियन 2 का कलेक्शन कैसा?
वहीं कमल हासन की इंडियन 2 ने जनता को पूरी तरह से निराश किया है और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है. 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिनेमाघरों में 10 दिन में 100 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. फिल्म का दूसरा वीकेंड बेहद खराब रहा है. इसका कलेक्शन 5.80 करोड़ ही रहा है. रविवार को भी फिल्म का कलेक्शन भारत में सिर्फ 2 करोड़ रहा है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 75.48 करोड़ रुपये की हो चुकी है. वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.
कौन हिट कौन फ्लॉप?
कल्कि फिल्म की बात करें तो नाग अश्विन की ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बनी है और भारत में इससे ज्यादा कमा चुकी है. वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है. इस लिहाज से फिल्म को सुपरहिट का टैग मिल गया है. वहीं कमल हासन की इंडियन जब 28 साल पहले आई थी तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन इसके दूसरे पार्ट में फैंस को ज्यादा मजा नहीं आया. फिल्म का बजट 250 करोड़ है. लेकिन फिल्म की कमाई देख कर लग रहा है कि ये एक डिजास्टर साबित हो सकती है. लोग तो अब इंडियन 3 को लेकर भी बहुत श्योर नजर नहीं आ रहे हैं.
Source link