देश – Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम #INA

Rain Alert Today: देश के कई राज्यों में इनदिनों मानसून बारिश का दौर जारी है. हालांकि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही दिनभर बादल छाए रहेंगे.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही कोंकण और गोवा में गुरुवार (1 अगस्त) को और पूर्वी मध्य प्रदेश में बुधवार को शुक्रवार तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाके और छत्तीसगढ़ में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में शुक्रवा यानी 2 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. जिसके चलते इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उधर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में शुक्रवार यानी 2 अगस्त भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में कल यानी बुधवार से लेकर गुरुवार तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. उधर दक्षिण में तटीय और दक्षिण कर्नाटक में आज यानी मंगलवार को, पूर्वोत्तर के राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार को, अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को जबकि ओडिशा में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button