एक साथ कई बीमारियों से जूझ रही हैं ये मशहूर सिंगर, कहा- नरक की तरह… – India Samachar

एक साथ कई बीमारियों से जूझ रही हैं ये मशहूर सिंगर, कहा- नरक की तरह…

अपने गानों से लोगों को दीवाना बनाने वाली सिंगर नेहा भसीन उनके हंसमुख स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस ओटीटी में उन्होंने अपने वन लाइनर्स के साथ लोगों का खूब मनोरंजन किया. हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करने वाली नेहा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो हमेशा की तरह मुस्कुराती हुई नजर आ रही थीं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि मैं वो नहीं जो आप सोच रहे हो, मैं वो हूं जो आप सोच भी नहीं सकते, इसलिए ध्यान से सोचिए.

नेहा की इस पोस्ट को लेकर फैन्स बहुत कन्फ्यूज थे. लेकिन अब उन्होंने बताया है कि इस तरह की पोस्ट नेहा ने क्यों शेयर की थी. दरअसल लंबे समय से नेहा एक बीमारी से पीड़ित थीं. लेकिन इस बीमारी के बारे में उन्हें हाल ही में पता चला. नेहा ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो पीएमडीडी यानी प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर और ओसीपीडी यानी ऑब्सेसिव-कंपल्सिव पर्सनालिटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. इस तरह की बीमारी में दर्द तो है, साथ में मूड स्विंग्स, पैनिक अटैक, डिप्रेशन, गुस्सा, एंग्जाइटी और चिड़चिड़ापन भी होने लगता है.

View this post on Instagram

A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए नेहा ने बताया कि दरअसल मैं आपसे ढ़ेर सारी बातें करना चाहती हूं, लेकिन मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि मैं शुरुआत कहां से करूं. मैं आपको बताना चाहती हूं कि मुझे ऐसे लग रहा है कि मैं नरक में हूं. दरअसल लंबे समय से मुझे ये महसूस हो रहा था कि मैं बीमार हूं. मेरे शरीर में कुछ तो गड़बड़ है, लेकिन मुझे ये समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या गड़बड़ है? हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे कौन सी बीमारी है. मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से पिछले दो सालों से और मेरे मुताबिक पिछले 20 सालों से मुझे पीएमडीडी (प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर ) और ओसीपीडी (ऑब्सेसिव-कम्पल्सिव पर्सनैलिटी डिसऑर्डर) है.

परेशान हैं नेहा भसीन

अपनी बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए नेहा ने बताया है कि इस बीमारी की वजह से वो थकान महसूस करती हैं. उन्हें शरीर के साथ दिल में भी दर्द महसूस होता है. वो जल्द ही थक जाती हैं. छोटी-छोटी बातों का स्ट्रेस लेने लगती हैं. फिलहाल नेहा इस बीमारी के लिए ट्रीटमेंट ले रही हैं. साथ ही वो अपने शरीर और मन को रिलैक्स करने के लिए आराम भी कर रही हैं. अपना स्क्रीन टाइम (टीवी या फोन को देखना का समय) भी उन्होंने कम कर दिया है. नेहा की इस पोस्ट के नीचे उनके फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों ने भी उन्हें ‘गेट वेल सून’ के कमेंट किए हैं.




Source link

Back to top button