देश – हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट से अडानी की कमाई और रैंकिंग पर क्या पड़ा असर? – #INA

Gautam Adani Networth: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 8 सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की सेबी चीफ पर आरोपों की झड़ी का बाजार पर कोई असर नहीं पड़ा। कुछ हद तक अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर देखने को मिला। इसका असर यह हुआ कि गौतम अडानी सोमवार को टॉप लूजर दुनिया के अरबपतियों में दूसरे नंबर पर रहे। उनका नेटवर्थ 1.41 अरब डॉलर कम होकर 104 अरब डॉलर रह गया। पहले नंबर पर एलन मस्क रहे, इनकी दौलत में 1.77 अरब डॉलर की सेंध लगी।

बता दें हिंडनबर्ग ने शनिवार को अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया था कि सेबी की चीफ माधबी पुरी और उनके पति धवल बुच की अडानी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी थी और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर के भाव बढ़ाने के लिए फंड्स का इस्तेमाल किया गया।

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

इन आरोपों का असर सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती घंटे में तो देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 17 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस का 13.39 प्रतिशत और एनडीटीवी का शेयर 11 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। हालांकि, दोपहर बाद आई तेजी ने नुकसान की कुछ भरपाई कर दी। अडानी पावर 1.21 पर्सेंट गिरकर बंद हुआ। अडानी टोटल गैस 3.95 फीसद टूटा, अडानी एंटरप्राइजेज 1.46 पर्सेंट टूटा, अडानी विल्मर 4.10 पर्सेंट और अडानी पोर्ट्स 2.33 पर्सेंट नीचे बंद हुआ। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी 3.25 पर्सेंट टूटकर बंद हुआ। एसीसी और एनडीटीवी भी लाल निशान पर बंद हुए। इन सबके बीच अडानी ग्रीन एनर्जी 0.23% और अंबुजा सीमेंट 0.66% चढ़कर बंद हुए।

शेयर बाजार पर असर (अब और तब)

सेंसेक्स लुढ़का

12 अगस्त 2024 56.99 अंक

25 जनवरी 2023 773 अंक

निफ्टी में गिरावट

12 अगस्त 2024 20.50 अंक

25 जनवरी 2023 226 अंक

अडानी समूह की प्रमुख कंपनियों में गिरावट (अब और तब)

कंपनी 12 अगस्त 2024 25 जनवरी 2023

अडानी विल्मर 4.14% 4.99%

अडानी टोटल गैस 3.88% 5.95%

अडानी पोर्ट्स 2.02% 6.31%

अडानी एंटरप्राइजेज 1.09% 1.54%

अडानी पावर 0.65% 4.97%

पहली रिपोर्ट ने अडानी को दिया था बढ़ा झटका

जनवरी 2023 में अडानी के दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बनने के कुछ महीने बाद न्यूयॉर्क स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर लंबे समय से चल रहे स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग धोखाधड़ी का आरोप लगाया। अडानी की निजी संपत्ति में 60% तक की गिरावट आई। अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-30 से भी बाहर हो गए।

हालांकि, इस बार हिंडनबर्ग का वार करीब-करीब बेकार गया। अडानी के नेटवर्थ में थोड़ी कमी जरूर आई, लेकिन उनका रुतबा नहीं कम हुआ। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में आज वह 12वें पोजीशन पर बने हुए हैं।

क्या था मामला

हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को अडानी समूह पर शेयरों में हेर-फेर और ऑडिटिंग घोटाला करने का आरोप लगाते हुए इसे कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था। हिंडनबर्ग ने यह रिपोर्ट उस समय जारी की थी जब अडानी समूह अडानी इंटरप्राइजेज 20 हजार करोड़ रुपये के शेयर खुदरा बिक्री के लिए जारी करने वाली थी। रिपोर्ट के जारी होने के बाद अडानी समूह के लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में भूचाल आ गया था। हालांकि, बाद में सेबी ने उन्हें क्लीनचिट दी थी

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button