IND vs ENG : 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल #INA
India vs England Test Series Schedule: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा. अहम बात यह है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान हो सकते हैं. बीसीसीआई ने शेड्यूल के साथ रोहित की फोटो शेयर की है. इससे संकेत मिलता है कि रोहित अगले साल भी टीम की कप्तानी संभालेंगे.
20 जून को खेला जाएगा पहला मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में, तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्डस के मैदान पर होगा. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के मैदान पर होगा.
Announced! 🥁
A look at #TeamIndia‘s fixtures for the 5⃣-match Test series against England in 2025 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/wS9ZCVbKAt
— BCCI (@BCCI) August 22, 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, लंदन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.