देश – कैसे हुआ हिजबुल्लाह का जन्म, सऊदी समेत कई मुस्लिम देश इसे मानते हैं आतंकवादी – #INA

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने 1982 में लेबनान के गृहयुद्ध के दौरान हिजबुल्लाह की स्थापना की थी। संयुक्त राज्य अमेरिका सहित पश्चिमी सरकारें इसे आतंकवादी समूह मानती हैं। सऊदी अरब सहित सुन्नी मुस्लिम खाड़ी अरब राज्य इस संगठन को आतंकी समूह बताते हैं। हिजबुल्लाह शिया इस्लामवादी समूह है।

फलस्तीनियों के साथ एकजुटता में इजरायल से भिड़ा

हिजबुल्लाह मध्य पूर्व में ईरान समर्थित समूहों का गठबंधन है, इसमें फलस्तीनी इस्लामवादी आंदोलन हमास भी शामिल है। हमास ने ही 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद गाजा में युद्ध शुरू हुआ। फलस्तीनियों के साथ एकजुटता की घोषणा करते हुए हिजबुल्लाह ने इजरायली ठिकानों पर गोलीबारी शुरू की। दोनों पक्षों के बीच लगभग रोजाना हमले हो रहे हैं।

इस क्षेत्र पर हिजबुल्लाह का प्रभाव अधिक

हिजबुल्लाह ने इराकी शिया मिलिशिया सहित पूरे क्षेत्र में ईरानी समर्थित समूहों का समर्थन किया है। ईरानी राष्ट्रपति बशर अल-असद को सीरिया में युद्ध लड़ने में मदद करने में बड़ी भूमिका निभाई थी, सीरिया में अभी भी हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं। सऊदी अरब का कहना है कि हिजबुल्लाह ने यमन में हूतियों के समर्थन में भी लड़ाई लड़ी है। हालांकि हिजबुल्लाह ने इससे इनकार किया है।

लेबनान में हिजबुल्लाह की भूमिका क्या है?

माना जाता है कि यह समूह लेबनान को इजरायल से बचाता है। इसके सरकार में मंत्री और संसद में विधायक हैं। हिजबुल्लाह का विरोध करने वाली लेबनानी पार्टियों का कहना है कि समूह ने राज्य को कमजोर किया है और एकतरफा तरीके से लेबनान को युद्ध में घसीटा है। हिजबुल्लाह 1992 में लेबनान की राजनीति में आया, चुनाव लड़े और 2005 में राज्य के मामलों में अधिक प्रमुख भूमिका निभाने लगा।

पश्चिमी देशों पर हमले का आरोप

लेबनानी अधिकारियों और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों के अनुसार हिजबुल्लाह से जुड़े समूहों ने पश्चिमी दूतावासों और ठिकानों पर आत्मघाती हमले किए। अमेरिका 1983 में आत्मघाती बम विस्फोटों के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार मानता है, इस हमेल में 241 सैनिक मारे गए थे। 1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमले के पीछे हिजबुल्लाह का हाथ था। अर्जेंटीना में 1994 में यहूदी सामुदायिक केंद्र पर हमले और 1992 में इजरायली दूतावास पर हमले में भी हिजबुल्लाह का हाथ था।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button