देश – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश, जनता दरबार में युवक ने मुक्का मारने का प्रयास किया – #INA

बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयोजित जनता दरबार के समापन के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुक्का चला दिया और उनके साथ हाथापाई भी की। इससे कुछ देर के लिए प्रखंड कार्यालय के समीप अफरातफरी मच गई। हालांकि केन्द्रीय मंत्री को कोई चोट नहीं पहुंची। पुलिस ने हमलावर बलिया नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनिया वार्ड-25 के पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी को हिरासत में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जनता दरबार के समापन के बाद जब केन्द्रीय मंत्री वहां से निकलने लगे तो मौके पर मौजूद मो. शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने उन्हें एक आवेदन देना चाहा और उनसे कुछ सवाल पूछे। चलते-चलते केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आपके द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जवाब दे दिया गया है। इस पर सैफी ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। पुलिस के रोकने पर भी वह नहीं रुका और प्रखंड कार्यालय के समीप मंत्री के आगे पहुंचकर फिर नारेबाजी शुरू कर दी। 

इसके बाद उसने केन्द्रीय मंत्री पर मुक्का चला दिया। मंत्री के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे काबू में लिया। थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। गिरिराज सिंह के समर्थकों ने हमलावर की पिटाई भी कर दी। मौके पर मौजूद सुरक्षा बल के जवानों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। मो. सैफी पूर्व में आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है।

इस संबंध में गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता दरबार में समस्याओं को सुनकर जब मैं चलने लगा तो वह व्यक्ति पहले जबरदस्ती इधर-उधर की बातें करने लगा। हम अनसुना कर आगे निकल गये। उसने मुर्दाबाद के नारे लगाये। ऐसा व्यवहार करने लगा जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा कि वह मुझपर हमला करेगा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि आरोपी का चेहरा देखने के बाद तेजस्वी यादव भी उसकी तरफ से खड़े हो जाएंगे।

अखिलेश यादव भी वोट के लिए उसके पक्ष में बोलने लगेंगे। लेकिन, गिरिराज सिंह ऐसी करतूतों से डरता नहीं है। लखमिनिया, बलिया, बेगूसराय या देश में कहीं भी कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहेगा तो उसके खिलाफ हमारी आवाज उठेगी ही। केन्द्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा. इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं।

 

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button