MP: बाउंसर दे रहा था डेमो, अचानक कैफे मालिक पर चल गई गोली #INA
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कैफे में अचानक गोली चल जाती है जो कि कैफे के मालिक के लगती है और वह घायल हो जाता है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. मामला जिले के एमआईजी क्षेत्र के एलआईजी चाय कैफे का बताया जा रहा है. आरोप है कि बाउंसर के हाथों यह गोली चली थी और मालिक को जा लगी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है.
आखिर क्या हुआ था
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अमृत तुल्य चाय कैफे का है. यहां बाउंसर जीतू राठौर अपनी बंदूक के साथ बैठा हुआ था. कैफे मालिक ने उसे गार्ड की नौकरी पर रखा हुआ था. इस दौरान कैफे संचालक राहुल एक युवक के साथ बातचीत कर रहा था. इसी बीच बाउंसर डेमो दिखाने लगा और अचानक उससे गोली चली गई जो कि सीधा जाकर कैफे मालिक के हाथ और पैर में भेद गई. इस घटना के बाद से कैफे मालिक बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और
बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को इस घटना की सूचना दी जाती है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी बाउंसर को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लेती है. इस मामले में एसीपी नरेंद्र रावत का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही बाउंसर को हिरासत में ले लिया गया है. पूरे मामले में बाउंसर से पूछताछ भी जा रही है. इसके अलावा अगर दोनों के बीच कोई दुश्मनी है तो इसका पता लगाया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.