कांगो की मकाला जेल में मची भगदड़, 129 कैदियों की मौत, फरार होने की कोशिश में गई जान #INA
Congo Makala Jail Stampede: अफ्रीकी देश कांगो की एक जेल में भगदड़ मचने से 129 कैदियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब कैदी जेल से फरार होने की कोशिश कर रहे थे. तभी पहले निकलने के चक्कर में कैदियों में भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक, कैदियों ने जेल की सलाखों के उस वक्त भागने की कोशिश की जब जेल में अचानक आग लग गई. कैदियों ने आग का फायदा उठाकर वहां से फरार होने की कोशिश की लेकिन उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
पुलिस ने चलाईं कैदियों पर गोलियां
बताया जा रहा है कि जब कैदी जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे. तब पुलिस ने उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दी. उसके बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई. जिसमें 129 कैदी मारे गए. इनमें से 24 कैदियों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है. जबकि 105 कैदी भगदड़ की वजह से मारे गए. इस दौरान एक भी कैदी जेल से फरार होने में कामयाब नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने मार गिराए 9 नक्सली
Le lundi 2 septembre 2024, une tentative d’évasion à la prison centrale de Makala a causé des pertes en vie humaines et d’importants dégâts matériels.
Sur instruction de la Haute Hiérarchie, j’ai convoqué une réunion de crise avec les responsables des services de défense et de… pic.twitter.com/p9k93u8hyJ— Jacquemain SHABANI L (@shabani_lukoo) September 2, 2024
गृह मंत्री ने दी हादसे की जानकारी
बता दें कि ये जेल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की राजधानी किंशासा में है. जिसका नाम मकाला जेल है. मकाका जेल में हुए हादसे के बारे में देश के गृह मंत्री शबानी लुकू ने जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही पुलिस कार्रवाई के बारे में भी बताया है.
ये भी पढ़ें: बंगाल रेप मामले के बाद ममता बनर्जी का बड़ा कदम, 36 दिन में दोषियों को फांसी…
सरकार ने तलब की रिपोर्ट
इस मामले में गृह मंत्री शबानी लुकू और आंतरिक मामलों के मंत्री जैक्विमिन शबानी ने कहा कि सोमवार तड़के करीब दो बजे एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में आग लग गई. इस आग ने फूड डिपो और अस्पताल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में करीब 60 लोग घायल हो गए. जब जेल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: Haryana: गौ तस्कर समझ छात्र की गोली मारकर हत्या, 5 गिरफ्तार, हत्यारों तक ऐसे पहुंची पुलिस
कैदियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं. जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान कई कैदियों की मौत हो गई लेकिन एक भी कैदी फरार होने में कामयाब नहीं हुआ. सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार ने अग्निकांड, जेल ब्रेक और फायरिंग पर रिपोर्ट तलब की है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.